हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने सीएम जयराम का जताया आभार, कहा- ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रदान की जा रही सड़क सुविधाएं - प्लाहटा पंचायत में बस सेवा की शुरुआत

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी पंचायतों को सड़क सुविधा (Road Facility) से जोड़ दिया गया है. रविवार को कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक परियोजनाओं का शुभारंभ किया और बस सेवा की भी शुरुआत की. इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने अपनी धर्मपत्नी और कार्यकर्ताओं सहित बस में सफर किया.

photo
फोटो

By

Published : Jul 11, 2021, 7:43 PM IST

ऊना:कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी पंचायतों को सड़क सुविधा (Road Facility) से जोड़ दिया गया है. रविवार को विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलाहटा के सड़क सुविधा से वंचित गांव में न केवल सड़क सुविधा का आगाज किया गया बल्कि साथ ही साथ यहां बस सेवा भी शुरू कर दी गई है.

हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री (Agriculture Minister of Himachal Pradesh) और स्थानीय विधायक वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) ने विधानसभा क्षेत्र में अथाह विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) का आभार जताया. साथ ही साथ उन्होंने विधानसभा क्षेत्र को शिखर की तरफ ले जाने के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भी आभार जताया है.

वहीं, विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव को बस सुविधा से जोड़ने के लिए उन्होंने परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Transport Minister Bikram Singh Thakur) को भी धन्यवाद किया है. कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की प्लाहटा पंचायत के साथ लगते सभी गांवों में बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है. प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virender Kanwar) ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक परियोजनाओं का शुभारंभ किया और बस सेवा की भी शुरुआत की. इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने अपनी धर्मपत्नी और कार्यकर्ताओं सहित बस में सफर किया.

हालांकि इससे पहले इस ग्राम पंचायत के केवल मात्र एक कोने तक बस सुविधा उपलब्ध हो पाई थी लेकिन, अब पंचायत के हर गांव तक बस सेवा (Bus Service) शुरू कर दी गई है. प्रदेश सरकार द्वारा करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई सड़क लोगों के लिए लाभकारी साबित हुई है.

वीडियो.

विधानसभा क्षेत्र के अंदर अंबेहड़ा धीरज, सिंहाणा और पलाहटा तीन ऐसी पंचायतें थीं जिनके सभी गांव बस सेवा से नहीं जुड़ पाए थे, लेकिन अब इन सभी पंचायतों में सभी गांवों को सड़कों से जोड़कर बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है. इस क्षेत्र के लोगों की आजादी के बाद से ही सड़क सुविधा प्रदान करने की मांग उठती रही है, जिसे पूरा करते हुए यहां पर बस सेवा भी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-चीन सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री से करूंगा चर्चा: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details