ऊना: जिला ऊना में रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा रद्द होने के चलते कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर और सतपाल सत्ती ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विकास योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया. इस दौरान वीरेंद्र कंवर और सतपाल सत्ती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के 8.5 लाख किसानों को सम्मान निधि की छठी किश्त जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की छोटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि की शुरुआत की गई है, जिसके तहत किसान को प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि देशभर के 8.5 करोड़ किसानों को छठी किश्त जारी कर दी गई है और कुल 17 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं.