हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में कांग्रेस पर बरसे कृषि मंत्री और सत्ती, कहा-विपक्ष जनता को कर रहा गुमराह

ऊना में रविवार को सीएम जयराम की अनुपस्थिति में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर और सतपाल सत्ती ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वीरेंद्र कंवर और सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस को आढ़े हाथों लिया.

By

Published : Aug 9, 2020, 10:04 PM IST

Agriculture minister targeted Congress in Una
फोटो

ऊना: जिला ऊना में रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा रद्द होने के चलते कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर और सतपाल सत्ती ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विकास योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया. इस दौरान वीरेंद्र कंवर और सतपाल सत्ती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

वीडियो रिपोर्ट.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के 8.5 लाख किसानों को सम्मान निधि की छठी किश्त जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की छोटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि की शुरुआत की गई है, जिसके तहत किसान को प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि देशभर के 8.5 करोड़ किसानों को छठी किश्त जारी कर दी गई है और कुल 17 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं.

कंवर ने कृषि विभाग का दायित्व उन्हें सौंपने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है, उन्होंने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को कुशलतापूर्वक निभाएंगे. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में उन्होंने अपने विभागों के माध्यम से लोगों की सहायता का हरसंभव प्रयास किया है. इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस को भी आढ़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गलत बयानबाजी से जनता को भ्रम में डालने का प्रयास कर रही है.

इस अवसर पर सत्ती ने भी कांग्रेस पार्टी पर अपना गुबार निकाला. उन्होंने कहा की कांग्रेस के पास देश में विकास का एजेंडा नहीं है. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में विकास की गति काफी धीमी हो जाती है.

ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर ने जाना हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, अधिकारियों से मांगे सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details