ऊनाः अम्ब-ऊना रोड पर पक्का परोह के पास कार व ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया.
जानकारी के अनुसार नालागढ़ निवासी कार में सवार होकर अम्ब से ऊना की तरफ जा रहा था. पक्का परोह के पास एक ट्रक उसी दिशा में जा रहा था. ट्रक ने कार को ओवरटेक करते समय पीछे से टक्कर मार दी. गाड़ी के एयर बैग खुलने से चालक की जान तो बच गई, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया.