हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 'आप' छोड़ेगी छाप! सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश भर में अपने उम्मीदवार उतारेगी.अनूप केसरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं इसके लिए प्रदेश भर में अभियान चलाया जाएगा.

प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
फोटो

By

Published : Jan 29, 2021, 12:58 PM IST

ऊना:आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश भर में अपने उम्मीदवार उतारेगी. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने ऊना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान दी.

विधानसभा चुनावों की तैयारी

आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों में जोर शोर से भाग लेने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस पर जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने बताया कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए अभी से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष ऊना में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली से इसकी घोषणा की गई है. जिसके बाद प्रदेश भर के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हो गए हैं.

वीडियो

जिला स्तर पर कार्यालय खोलने की घोषणा

उन्होंने बताया कि आगामी समय में प्रदेश भर में पार्टी को मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जाएगा इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं. सबसे पहले 31 जनवरी को शिमला में आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यालय खोला जाएगा जिसका शुभारंभ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन करेंगे. इसके बाद पार्टी के कार्यालय जिला स्तर पर भी खोले जाएंगे. अनूप केसरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं इसके लिए प्रदेश भर में अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़े:- हिमाचल में AAP के चुनाव लड़ने पर बोले कश्यप, सूबे में तीसरे दल का अस्तित्व नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details