हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP ने राम नाम पर जनता को दिया धोखा, सिद्धू की अमर्यादित भाषा का नहीं हूं पक्षधर- आचार्य प्रमोद - कांग्रेस

आचार्य ने कांग्रेस के ही नवजोत सिंह सिद्धू की भाषा का समर्थन नहीं करने की बात कहते हुए खुद को कांग्रेस का स्टार प्रचारक बताया. उन्होंने देश को पार्टी और परिवार से बड़ा बताते हुए लोकतंत्र की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखने की बात कही.

ऊना में चुनाव प्रचार के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम

By

Published : May 17, 2019, 9:08 PM IST

ऊनाः कांग्रेस नेता और लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के विरुद्ध चुनावी जंग लड़ रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ऊना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीति में साधू संतों की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि वो भी देश के नागरिक हैं और उन्हें भी राष्ट्र के राजनितिक परिदृश्य पर अपने विचार प्रकट करने का अधिकार है. उन्होंने राजनीति में आने को बुरा नहीं बताया, लेकिन धर्म के नाम पर सत्ता हासिल करके धर्म को धोखा देना बुरी बात है.

ऊना में चुनाव प्रचार के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य ने बीजेपी को राम, गाय और गंगा को धोखा देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने देश के राष्ट्र भक्त संतो के बीजेपी से टूटकर कांग्रेस के साथ होने का भी दावा किया. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि साधु संत भी देश के नागरिक हैं, उन्हें भी देश की राजनीति में अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए.

पढ़ेंः कांग्रेसियों को है गुलाम बने रहने की आदत, सरकार बनते ही हटाएंगे धारा 370 और 35ए- अनुराग

आचार्य ने कांग्रेस के ही नवजोत सिंह सिद्धू की भाषा का समर्थन नहीं करने की बात कहते हुए खुद को कांग्रेस का स्टार प्रचारक बताया. उन्होंने देश को पार्टी और परिवार से बड़ा बताते हुए लोकतंत्र की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखने की बात कही. कांग्रेस नेता ने भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर की जा रही टिप्पणियां को भी गलत बताया है. उन्होंने हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद उन्हें शर्म से डूब मरने की बात कही. उन्होंने साध्वी प्रज्ञा द्वारा गोडसे को देश भक्त कहने पर भी अपना विरोध दर्ज करवाया.

ऊना में चुनाव प्रचार के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम

लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार ने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार पूनम सिन्हा के लिए कांग्रेस नेता और उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा किए गए प्रचार पर टिप्पणी करते हुए शत्रुघ्न को पार्टी धर्म निभाने की नसीहत दी. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शत्रुघ्न सिन्हा पर राजनीति को हल्के में लेने का आरोप भी लगाया. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसते हुए यहां तक कह डाला कि राजनीति कोई ड्रामा या स्क्रिप्ट नहीं है, जहां पर दिन में डॉक्टर का रोल कर लिया और शाम को शराबी का रोल किया जाए. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को राहुल गांधी द्वारा बड़प्पन दिखाकर इज्जत दिए जाने का दावा करते हुए शत्रुघ्न को भी पार्टी को इज्जत देने की नसीहत दे डाली.

ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत से राहुल गांधी ने कहा- 'पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे'

आचार्य प्रमोद ने बीजेपी पर राम मंदिर नहीं बनाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा 3 तालाक पर 3 बार अध्यादेश तो लाई, लेकिन राम मंदिर पर एक बार भी अध्यादेश नहीं लेकर आई. उन्होंने केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुस्लिम पक्षकारों से मिलकर राम मंदिर बनाने का रास्ता तैयार करने का भी दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details