हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में भड़की भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू - मैहतपुर

मैहतपुर इंडस्ट्रीज में एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आग ने एक घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ बताया जा रहा है. गनीमत रही कि अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. फायर बिग्रेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बहरहाल, पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.

Fire incident at mehatpur
कबाड़ गोदाम में आग लगी

By

Published : Oct 4, 2020, 4:12 PM IST

ऊना: जिला ऊना के मैहतपुर इंडस्ट्रीज में एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आग ने एक घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ बताया जा रहा है. गनीमत रही कि अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. फायर बिग्रेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बहरहाल, पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.

जानकारी के अनुसार स्‍टोर के भीतर 50 लाख रुपये से ज्‍यादा का कबाड़ रखा था, जिसमें आग लग गई. आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची.

कबाड़ी की दुकान में कई पुराने वाहनों के इंजन, बॉडी पार्ट, गत्ता और ऐसी सामग्री थी, जिसको आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस सामान में तेजी से आग भड़की, जिसके कारण कारण फायर बिग्रेड की टीम को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की.

वीडियो.

वहीं, बिजली बोर्ड के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और तुरंत सप्‍लाई काट दी गई. कबाड़ के काम में इस्तेमाल होने वाली काफी मशीनरी भी आग की चपेट में आई है. जेसीबी मशीन की मदद से घर की दीवार को तोड़कर फायर कर्मी अंदर पहुचे और आग पर काबू पाया गया. वहीं, सूचना पर नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. बहरहाल, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

वहीं, औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कबाड़ के स्‍टोर में आग भड़कने से आसपास के उद्योग मालिकों में भी दहशत का माहौल है. एसडीएम मुख्यालय डॉक्‍टर सुरेश जसवाल भी मौके पर पहुंचे. डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है. पूरी जानकारी इकठ्ठा की जायेगी. साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

वहीं, मैहतपुर इंडस्ट्री व्यपार के पूर्व प्रधान ने कहा कि आग लगने के कारण काफी नुकसान हुया है. हिमाचल के अलावा पंजाब से भी फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने पहुंची. अभी तक आग लगने के कारणों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें:ऊना में अटल टनल के लोकार्पण का सीधा प्रसारण, सतपाल सिंह सत्ती भी रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details