हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीसरी मंजिल से गिरा नशे में धुत युवक, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम - himachal news

ऊना शहर के वार्ड नंबर-8 में बुधवार सुबह एक युवक तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा जब तक युवक को जोनल अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में युवक का पैर फिसला हो और वह तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा हो.

young
young

By

Published : Jan 20, 2021, 4:00 PM IST

ऊना: शहर के वार्ड नंबर 8 में नशे की हालत में एक युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया. इस घटना में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

नशे की हालत में था युवक

शहर के वार्ड नंबर-8 में बुधवार सुबह एक युवक तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा. जब तक युवक को जोनल अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में युवक का पैर फिसल गया होगा और वह तीसरी मंजिल से नीचे जा गिर गया होगा. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले की आगामी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. हालांकि इस मामले में किसी हत्या या साजिश का शक पुलिस ने नहीं जाहिर किया है. मामले के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा युवक के मौत के सही कारणों का पता शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

हादसा या साजिश पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी कि ये हादसा किसी साजिश के तहत हुआ है या ये सिर्फ एक हादसा था.

ये भी पढ़े:'भ्रष्ट तंत्र' में जर्जर पुल को एक लकड़ी का सहारा, जान हथेली पर रखकर गुजरते हैं लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details