ऊना: जिला ऊना में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए है. जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर नरेश कुमार निर्वाचित हुए हैं. उन्हें 1512 मत मिले और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमारी को 653 वोट प्राप्त हुए. ग्राम पंचायत दियाड़ा में प्रधान पद पर संतोष कुमारी विजयी रही. संतोष को 920 मत मिले. वहीं, अनुराधा को 510 वोट मिले.
पिरथीपुर में प्रधान पद पर प्रकाशो देवी ने जीत हासिल की है. प्रकाशो देवी को 592 वोट प्राप्त हुए और पूजा रानी को 435 मत मिले. ग्राम पंचायत धर्मपुर में उपप्रधान पद पर धर्म सिंह निर्वाचित हुए. उन्होंने 728 मत प्राप्त किए. वहीं, गुरमीत सिंह को 450 वोट मिले. गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में उपप्रधान पर बलवंत सिंह चुने गए.
उन्हें 533 वोट मिले और नंद किशोक को 337 वोट मिले. लोहारली में जीत राम की उपप्रधान पद पर जीत हुई. उन्होंने 358 वोट हासिल किए और महेंद्र सिंह ने 344 वोट प्राप्त किए. बुधान में तिलक राज शर्मा उपप्रधान निर्वाचित हुए. यहां तिलक राज शर्मा को 359, अश्वनी कुमार कालिया को 329 और गुरदयाल को 114 मत प्राप्त हुए.