ऊना: नगर परिषद ऊना के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन 18 लोगों ने अपना नामांकन भरा इस प्रकार अभी तक कुल 45 लोगों ने अपना नामांकन भरा है.
नामांकन दाखिल होने की संख्या हुई 45
नगर परिषद ऊना के लिए नामांकन भरने की अवधि समाप्त हो गई है सोमवार को अंतिम दिन कुल 18 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा इस प्रकार से नामांकन दाखिल होने की संख्या कुल 45 हो गई है. इसके बाद 29 दिसंबर को नामांकन की चटनी प्रक्रिया की जाएगी, वहीं नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर निर्धारित की गई है. इसके बाद चुनावों में लड़ने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी.
एसओपी के तहत ही प्रचार करने के लिए किया गया जागरूक
नामांकन भरने के दौरान राज्य चुनाव आयोग व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया. इस दौरान कोविड-19 के नियमों के तहत जारी की गई एसओपी की पालना भी पूरी तरह से की गई, साथ ही असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा भी उम्मीदवारों को एसओपी के तहत ही प्रचार करने के लिए प्रेरित और जागरूक किया गया. अधिकारियों ने बताया कि नामांकन भरने की तिथि अब समाप्त हो गई है इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
30 दिसंबर को नाम वापस ले सकेंगे उम्मीदवार
असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर विजय कुमार राय ने बताया कि नगर परिषद ऊना के लिए कुल 45 लोगों ने नामांकन भरा है इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 29 दिसंबर को हटाने की प्रक्रिया होगी. उसके बाद 30 दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः-नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों से कुल 52 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, नाम वापसी के बाद स्थितियां होंगी साफ