ऊना: अंब के स्थोतर में खड्ड में आए तेज बहाव में एक ही परिवार के चार लोग बह गए. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर चारों को पानी से बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को स्थोत्तर निवासी देवराज अपने बेटे व दो बेटियों के साथ गांव के पास बने खड्ड को पार कर रहे थे. इस दौरान खड्डे में आए तेज बहाव में देवराज बहने लगे. पिता को पानी के तेज बहाव में बहता देख बच्चे भी खड्ड में कूद पड़े.