गगरेट में युवकों से हेरोइन बरामद, गश्त के दौरान पुलिस को मिला कामयाबी - चिट्टे के साथ गिरफ्तार
एसआईयू टीम ने दो कार सवार युवकों से 5.05 ग्राम हेराईन की बरामद. पुलिस ने दोंनो युवकों को कार सहित लिया हिरासत में. छानबीन में जुटी पुलिस.
ऊना: गगरेट के कलोह बैली में पुलिस की एसआईयू टीम ने कार सवार दो युवकों ने हेराईन बरामद की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने युवकों की कार को भी कब्जे में लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम ने इंचार्ज सर्वजीत सिंह की अगुवाई में कलोह बैली के पास गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने पंजाब नंबर की एक कार को रुकने का इशारा किया. जांच पड़ताल के दौरान कार सवार दो युवकों से 5.05 ग्राम हेराईन बरामद की है. पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान अमित कुमार व दीपक कुमार निवासी गगरेट के रूप में हुई.
वहीं डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मादक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है