हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में नगर निकाय चुनावों के लिए 197 उम्मीदवारों ने किया नामांकन: DC - municipal elections in una news

ऊना जिला में नगर व स्थानीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन की स्क्रूटनी प्रक्रिया मंगलवार शाम को पूरी हुई. इस प्रक्रिया में एक भी नामांकन रद्द नहीं हुआ. कुल 197 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने दी.

municipal elections in una
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा.

By

Published : Dec 29, 2020, 8:17 PM IST

ऊना: शहरी स्थानीय निकायों के लिए आयोजित होने वाले चुनावों को लेकर जिला ऊना से कुल 197 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई और सभी सही पाए गए हैं. किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने दी.

नगर परिषद में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या

नगर परिषद संख्या
ऊना 45
मैहतपुर 43
संतोषगढ़ 38

नगर पंचायत में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या

नगर पंचायत संख्या
टाहलीवाल 26
गगरेट 22
दौलतपुर 23

31 दिसंबर तक ले सकेंगे नामांकन वापिस

उपायुक्त ने कहा कि नामांकन वापस लेने की तिथि 31 दिसंबर तय की गई है. उन्होंने कहा कि इसके बाद चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे. साथ ही उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे. चुनावों के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा करोना के चलते जारी किये गए दिशा निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि 197 नामांकन नगर निकाय चुनावों के लिए स्वीकार हुए हैं. इसके बाद आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में वार्ड नंबर 8 में 2 तेजतर्रार महिलाओं में टक्कर, किसको मिलेगा जनता का साथ!

ABOUT THE AUTHOR

...view details