हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के महेंद्र शर्मा ने वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के लिए दान दी 1 करोड़ 1 लाख की राशि - Himachal latest news

ऊना के महेंद्र शर्मा ने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को दुर्गा भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ 1 लाख की राशि दान की. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि इस राशि का उपयोग माता वैष्णो देवी के दरबार में एक विशाल दुर्गा भवन के निर्माण कार्य में किया जाएगा. इस दुर्गा भवन का निर्माण कार्य 2 वर्षों में पूरा हो जाएगा.

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
फोटो

By

Published : Dec 28, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 9:18 AM IST

चिंतपूर्णी: ऊना के महेंद्र शर्मा ने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को दुर्गा भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ 1 लाख की धनराशि दान की है. महेंद्र शर्मा ऊना जिला के बडहेड़ा राजपूतां गांव से संबंध रखते हैं.

बताते चलें इससे पहले भी इन्होंने समय-समय पर अपने स्वर्गीय पिता अमरनाथ शर्मा की याद में ऊना के चिंतपूर्णी माता मंदिर और बाबा केदारनाथ उत्तराखंड के मंदिरों के गर्भ गृह की दीवारों को करोड़ों रुपये की लागत लगाकर चांदी से सुसज्जित करवा चुके हैं.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि इस राशि का उपयोग माता वैष्णो देवी के दरबार में एक विशाल दुर्गा भवन के निर्माण कार्य में किया जाएगा. इस दुर्गा भवन का निर्माण कार्य 2 वर्षों में पूरा हो जाएगा, इससे यात्रियों को मिल रही सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.

ज्ञात हो कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम करता है.

ये भी पढ़ेंः-सुंगल के पास चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बची पर्यटकों की जान

Last Updated : Dec 29, 2020, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details