हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल से छितकुल घूमने आए पर्यटक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - किन्नौर

किन्नौर जिला के पर्यटन वैली सांगला घुमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई. प्राथमिक जांच में पर्यटक की मौत का कारण तबीयत बिगड़ना बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

मृतक पर्यटक का शव

By

Published : Mar 26, 2019, 1:47 PM IST

शिमला/रामपुर बुशहर: किन्नौर जिला के पर्यटन वैली सांगला घुमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला में पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके साथी के सुपुर्द कर दिया गया. प्राथमिक जांच में पर्यटक की मौत का कारण तबीयत बिगड़ना बताया जा रहा है.

मृतक पर्यटक का शव

जानकारी के अनुसार बीते रविवार को किन्नौर जिला के प्रमुख पर्यटन स्थल छितकुल में तीन दोस्त घूमने आए थे. छितकुल घूम कर शाम को जब सभी सांगला के एक निजी होटल में ठहरे. सोमवार सुबह करीब पांच बजे पर्यटक पुलक देय (55) निवासी वेस्ट बंगाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई. पर्यटक के साथ आए दोस्तों और होटल के कर्मचारियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला में उपचार के लिए पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस थाना सांगला टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद उसके साथियों को सुपुर्द कर दिया.

मृतक पर्यटक का शव

एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details