हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धौलाधार की पहाड़ियों पर स्वच्छता का जलाया दीप, मणिमहेश को किया प्राथमिकता में शामिल - Manimahesh Yatra

धौलाधार क्लीनरर्ज ने धर्मशाला में धौलाधार की पहाड़ियों को स्वच्छ करने का बाद अब मणिमहेश यात्रा के विभिन्न पड़ाव से भारी मात्रा में प्लास्टिक व अन्य कूड़ा एकत्रित किया. संस्था में स्थानीय लोग, स्कूली बच्चेों के साथ-साथ देश व विदेश से सदस्य शामिल हुए.

धौलाधार क्लीनरर्ज अब मणिमहेश के विभिन्न पड़ावों को स्वच्छ करेंगे

By

Published : Oct 3, 2019, 10:26 PM IST

चंबा: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में धौलाधार की पहाड़ियों को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाने वाले धौलाधार क्लीनरर्ज ने अब मणिमहेश के विभिन्न पड़ावों को स्वच्छ करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. संस्था ने मणिमहेश यात्रा के विभिन्न पड़ाव डल झील, गौरीकुंड तथा धनछो समेत अन्यों स्थानों पर से भारी मात्रा में प्लास्टिक व अन्य कूड़ा एकत्रित किया है. संस्था के सदस्यों ने प्रसिद्ध भरमाणी माता मंदिर व इसके आसपास के हिस्सों को भी स्वच्छ रखने की मुहिम छेड़ी है.

इस दौरान संस्था ने मणिमहेश आने वाले यात्रियों को प्लास्टिक के बारे में जागरूक करने का निर्णय भी लिया है. संस्था के क्लीनरर्ज ने धौलाधार की पहाड़ियों को स्वच्छ करके, वहां स्वच्छता की अलख जगाई है. इस कड़ी में अब संस्था ने मणिमहेश को भी अपनी प्राथमिकता में शामिल कर लिया है.

बता दें कि पिछले कई वर्षों से धौलाधार क्लीनरर्ज संस्था धर्मशाला में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल त्रियूंड में प्रकृति के नायाब तोहफे को बरकरार रखने के लिए जुटी हुई है. यह संस्था धौलाधार की पहाड़ियों में जाकर समय-समय पर प्लास्टिक व अन्य कचरे को साफ करने का अभियान चलाती है. बड़ी बात यह है कि इस संस्था में धर्मशाला के स्थानीय लोगों के साथ-साथ कई विदेशी सदस्य भी शामिल है.

संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि पिछले कई वर्षो से उन्होने धौलाधार को साफ व स्वच्छ रखने के लिए संस्था का गठन किया है. इसमें देश विदेश के स्वंयसेवी अपना वहुमूल्य योगदान देते हुए स्वच्छता की ओर कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि संस्था हर रविवार को धर्मशाला के धौलाधार में जाकर अभियान चलाती है. भरमौर प्रशासन के सहयोग से मणीमहेश तथा भरमाणी माता मंदिर परिसर को स्वच्छ व सुन्दर रखना उनकी प्राथमिकता है.

इस कार्य के लिए संस्था के सदस्य इन दिनों भरमौर में ही रह रहे हैं. संस्था ने मणीमहेश की डल झील, गौरीकुंड, धनछो आदि स्थानों पर कूडा, प्लास्टिक इत्यादि इकट्ठा किया है, जो किंवन्टलों के हिसाब से है. संस्था का कहना है कि दो अक्तूबर को भरमाणी माता मंदिर व इसके आसपास के हिस्सों में सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक व अन्य कूड़ा कचरा एकत्रित कर ठिकाने लगाया है.

ये भी पढ़ें: सड़क की मरम्मत के कार्य में ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप, 2 महीने में टूट गई नालियां

इसमें दौरान स्थानीय प्रशासन के अलावा स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मणिमहेश जैसी पवित्र धरती पर लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से फैलाए गए प्लास्टिक को उठाने में अब प्रशासन को लाखों रुपये खर्च करने पडेंगें. इसलिए संस्था ने कहा कि लोगों को मणीमहेश की ओर प्लास्टिक ले जाने से रोका जाए, ताकि इस स्थान को प्लास्टिक मुक्त किया जा सकें.

इस दौरान एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने बच्चों को शपथ दिलाई कि अपने आसपास, पडोस, गांव व पंचायत में प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करते हुए इससे छुटकारा दिलाए. आस्ट्रिया के 18 वर्षीय युवक एडविन ने अभियान में संबोधित करते हुए कहा कि सुन्दर भारत को प्लास्टिक ने चारों तरफ से घेर लिया है. यदि समय रहते इसे नही रोका गया तो समस्या गंभीर हो जाएगी.

बता दें कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर संस्था प्रशासन के सहयोग से भरमाणी में अभियान चला चुकी है. वही एडीएम भरमौर का कहना है कि भरमाणी में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने हिस्सा लिया था. वहीं संस्था करीब एक माह तक विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाएगी.

ये भी पढ़ें: NH-707 पिछले 4 दिनों से बंद, पीठ पर सामान ढोने को मजबूर ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details