हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Covid-19: बाहरी राज्यों में फंसे युवाओं की अपील, कहा- घर जाने का प्रबंध करवाए सरकार - युवाओं की CM से अपील

युवाओं का कहना है कि इंडस्ट्रियल एरिया में देश के हर कोने कोने से भारी तादाद में लोग काम करते हैं जिसके चलते कोरोना वायरस के फैलने का खतरा हो सकता है.

social media about curfew
बाहरी राज्यों में फंसे युवाओं की CM से अपील

By

Published : Mar 28, 2020, 5:57 PM IST

सोलन: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने हिमाचल आने वाले सभी बोर्डर को सील कर दिया है,जिसके चलते बाहरी राज्यों से न तो बसों की सुविधा है और न ही बाहरी राज्यों से किसी व्यक्ति को आने की अनुमति है.

वहीं, कर्फ्यू के दौरान बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के अनेकों युवा सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री और अपने अपने मंत्रियों से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें घर जाने की सुविधा प्रदान की जाए. ऐसा ही एक वीडियो बद्दी क्षेत्र का है जिसे इंडस्ट्रियल एरिया के नाम से जाना जाता है.

वीडियो.

वहीं पर काम करने वाले कुछ युवाओं ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर सांझा की. जिसमें वे अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री और अपने अपने मंत्रियों के समक्ष रख रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि युवक इस तरह से यह कह रहे है कि मंत्रियों को सिर्फ इलेक्शन टाइम में ही उनकी याद आती है, लेकिन जब वह इस मुसीबत में फंसे हैं तो उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

वीडियो में युवा कह रहे हैं कि उन्होंने इस बारे में कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि वे पुलिस थाना में जाकर इस बारे में बताने के लिए कहा, लेकिन कर्फ्यू होने के कारण वे बाहर तक नहीं निकल सकते हैं क्योंकि पुलिस लगातार सड़कों पर गश्त कर रही है.

युवा वीडियो में कह रहे है कि उन्हें राशन नहीं मिल रहा है और मूलभूत सुविधाएं उन्हें नहीं प्रदान की जा रही है. युवाओं ने अपील करते हुए कहा कि उनका मेडिकल करवाकर उन्हें घर जाने दिया जाए ताकि वह अपने घर सुरक्षित पहुंच सके.

ये भी पढ़ें:चंबा में वन विभाग की बड़ी लापरवाही, जंगल में सड़ रही लाखों की वन संपदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details