सोलन: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने हिमाचल आने वाले सभी बोर्डर को सील कर दिया है,जिसके चलते बाहरी राज्यों से न तो बसों की सुविधा है और न ही बाहरी राज्यों से किसी व्यक्ति को आने की अनुमति है.
वहीं, कर्फ्यू के दौरान बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के अनेकों युवा सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री और अपने अपने मंत्रियों से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें घर जाने की सुविधा प्रदान की जाए. ऐसा ही एक वीडियो बद्दी क्षेत्र का है जिसे इंडस्ट्रियल एरिया के नाम से जाना जाता है.
वहीं पर काम करने वाले कुछ युवाओं ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर सांझा की. जिसमें वे अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री और अपने अपने मंत्रियों के समक्ष रख रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि युवक इस तरह से यह कह रहे है कि मंत्रियों को सिर्फ इलेक्शन टाइम में ही उनकी याद आती है, लेकिन जब वह इस मुसीबत में फंसे हैं तो उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.