हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में सब्जी बेचने वाली महिलाओं का छलका दर्द, डीसी को सौंपा ज्ञापन - सोलन मॉल रोड

सोलन शहर के साथ लगते सलोगड़ा गांव में कुछ लोग सब्जियां बेचने का काम सोलन मॉल रोड पर करते है. सोलन मॉल रोड़ पर यह महिलाएं सब्जियां बेचकर अपनी आजीविका कमा रहीं थी, लेकिन बीते 2 दिनों से इनकी सब्जी के ठेलों को सोलन पुलिस द्वारा उठा दिया गया, जिसके चलते वे अपनी आजीविका नहीं कमा पा रही हैं.

Vegetable carts Women solan
सब्जी के ठेले उठाए जाने पर महिलाओं का छलका दर्द

By

Published : Jun 4, 2020, 12:13 PM IST

सोलन: लॉकडाउन के चलते हर वर्ग पर मार पड़ी है. इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या गरीब तबके लोग और श्रमिकों को हुई है. गरीब तबके के लोग किसी तरह कुछ न कुछ छोटा-मोटा काम करके अपनी आजीविका कमा रहे हैं. सोलन शहर के साथ लगते सलोगड़ा गांव में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो सब्जियां बेचने का काम सोलन मॉल रोड पर करते है.

सोलन मॉल रोड पर कुछ महिलाएं सब्जियां बेचकर अपना गुजर-बसर कर रही थी, लेकिन दिन इनकी सब्जी के ठेलों को सोलन पुलिस द्वारा उठा दिया गया. कमाई का कोई जरिया न होने की वजह से इन महिलाओं को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.

लॉकडाउन में आढ़तियों से लिया था सब्जियों के लिए उधार

सब्जियां बेचकर गुजर-बसर करने वाली महिलाओं का कहना है कि हम गरीब तबके के लोग हैं. हम सुबह और शाम की रोटी बड़ी मुश्किल से कमाते हैं. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में आढ़तियों से उधार लेकर सब्जियां बेचने का काम शुरू किया था. प्रशासन की ओर से उन्हें इस जगह पर सब्जियां बेचने की अनुमति दी गई थी, लेकिन प्रशासन ने अब उनके ठेलों को उठा दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

डीसी सोलन को सौंपा ज्ञापन

महिलाओं का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने डीसी सोलन को ज्ञापन भी सौंपा है. महिलाओं ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि हमें यह भी पता नहीं होता कि हम कल खाना खा पाएंगे या नहीं. हम रोज कड़ी धूप में मेहनत करते हैं, ताकि हमारे बच्चे दो वक्त की रोटी खा सके.

ये भी पढ़ें:सफाई कर्मचारियों का सोलन नप परिसर में हल्ला बोल, डेली वेज करने की कर रहे मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details