सोलन: सिरमौर जिला के नैना टिक्कर की रीना देवी ने 108 एम्बुलेंस में दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. रीना देवी के लिए एम्बुलेंस वरदान साबित हुई है. सिरमौर जिला के नैना टिक्कर के साथ लगते गांव खनोग की रीना देवी को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई और रीना के पति ने 108 को फोन किया.
सूचना मिलने के बाद सोलन के धर्मपुर से 108 को मौके पर भेजा गया. तब तक रीना को घर से अन्य गाड़ी में लेकर प्रेमनगर तक पहुंचे थे. एम्बुलेंस प्रेम नगर से रीना को लेकर सोलन आ रहे थे. रास्ते में रीना को तेज प्रसव पीड़ा तेज हो गई.
एम्बुलेंस में महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
सोलन के शहर में दाखिल होते ही मॉल रोड पर एम्बुलेंस को रोकना पड़ा. जहां 108 कि ईएमटी संगीता शर्मा और पायलट मोहन ने डॉक्टर की रॉय ली. सोलन की सीमा में आते ही फिर रीना को तेज दर्द हुआ. ईएमटी संगीता ने सोलन मॉल रोड पर हिमानी होटल के समीप ही एम्बुलेंस रोक कर पायलट की हेल्प और डॉक्टर की सलाह लेकर डिलीवरी करवाने का फैसला लिया. कुछ ही देर बाद एम्बुलेंस में दो किलकरियां गूंजी. दोनों बच्चे और मां को बाद में सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ेंः भुंतर में सैलानियों से मारपीट का वीडियो वायरल, युवक को गाड़ी से घसीटकर रॉड से किया लहुलूहान