सोलन:मंत्रिमंडल में सोलन शहर को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव रखने के बाद से शहर के साथ लगती 8 पंचायतों को नगर निगम में शामिल किए जाने की चर्चा चल रही है. 8 पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें नगर निगम बनाने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रदेश सरकार के इस फैसले से करीब आठ पंचायतों के 20,000 लोगों के हितों का नुकसान होगा.
हस्ताक्षर अभियान से ली जा रही है लोगों की राय
पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि 14 अगस्त से वे लगातार आठ पंचायतों में जाकर सभी लोगों से बैठक कर रहे हैं और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है, जिसमें सभी लोग नगर निगम में शामिल होने के खिलाफ हैं. सभी पंचायत प्रतिनिधियों का मानना है कि किसी भी पंचायत का कोई भी गांव नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहिए. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्हें नगर निगम बनाने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वर्तमान नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा दिया जाए. 2021 की जनगणना होने पर शहर की आबादी 50,000 हो जाएगी तब तक सरकार को जल्दी में यह कदम नहीं उठाना चाहिए.
पंचायत प्रतिनिधि की ओर से नगर निगम न बनाए जाने को लेकर ग्रामीण संघर्ष समिति का विस्तार किया गया है, जिसमें ग्रामीण लोगों की घर-घर जाकर राय ली जा रही है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में शामिल ना होने को लेकर ग्रामीण संघर्ष समिति लोगों की आवाज बुलंद करेगी. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर सरकार नगर निगम में शामिल करती है तो उनसे उनके मौलिक अधिकार छीन जाएंगे. उनका कहना है कि आईआरडीपी में मिलने वाला राशन, महिला मंडल को मिलने वाली सुविधाएं खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात नगर निगम शामिल होने से नहीं हो पाएगी.
नगर निगम बनने से मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहेंगे ग्रामीण