सोलनःदुनियाभर के उपभोक्ताओं के लिए 15 मार्च का दिन काफी खास है. इस दिन को उनके अधिकारों की रक्षा के लिए वर्ल्ड कंज्यूमर राइट्स डे यानी विश्व उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाता है. साथ ही यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जाती है कि बाजारवाद की आड़ में उनके अधिकारों के साथ खिलवाड़ न हो.
पढ़ें:पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले- भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान
उपभोक्ताओं को जागरूक करना है उद्देश्य
देखा जाता है कि ग्राहकों को जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट, नापतोल में गड़बड़ी, मनमाने दाम वसूलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए दिवस मनाया जाता है. भारत जैसे विकासशील देश में उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी बड़ी समस्या है. अक्सर दुकानदार उन्हें या तो नकली उत्पाद बेच देते हैं या फिर ज्यादा कीमत वसूल लेते हैं. बहुत से लोगों को अपने उपभोक्ता के अधिकारों की जानकारी नहीं होती, इसलिए वे कहीं शिकायत भी नहीं कर पाते.