सोलन:इन दिनों गुजरात ,महाराष्ट्र जैसी बड़ी सब्जी मंडियों में करसोग के मटर की धूम देखने को मिल रही हैं .लगातार करसोग के मटर की डिमांड गुजरात और महाराष्ट्र जैसी बड़ी सब्जी मंडी में आढ़तियों को मिल रही है. सोलन सब्जी मंडी से इन दिनों गुजरात, महाराष्ट्र,राजस्थान,दिल्ली और हरियाणा जैसी मंडियों के लिए मटर की सप्लाई हो रही , लेकिन ज्यादा डिमांड गुजरात और महाराष्ट्र की बड़ी मंडियों से आ रही है.
करसोग का मटर 60 रुपए किलो:शनिवार को सब्जी मंडी सोलन में मटर जो करसोग से आया वह प्रति किलो ₹60 बिका. वहीं ,दूसरी तरफ सब्जी मंडी सोलन में सोलन और सिरमौर का मटर भी पहुंचा ,लेकिन उसके दाम ₹30 से ₹52 किलो किसानों को मिले. करसोग का मटर क्वालिटी में बेहतर है और मोटे दाने का, ऐसे में किसानों को उसके बेहतर दाम मिल रहे हैं. वहीं ,दूसरी तरफ सोलन और सिरमौर के मटर को ग्रेड के हिसाब से लिया जा रहा , क्योंकि कुछ मटर पतले और कुछ के दाने बहुत छोटे है,ऐसे में ग्रेडिंग सिस्टम के हिसाब से सोलन और सिरमौर के मटर के दाम किसानों को मिल रहे हैं.