सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचार इन दिनों हिमाचल में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल दौरे पर हैं और प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ ने आज सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के पक्ष में प्रचार किया. परवाणू में दशहरा ग्राउंड में भारी संख्या में लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुनने के लिए पहुंचे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनवाई, इसके साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. (Yogi Adityanath attacks on Congress) (UP CM Yogi Adityanath Rally in Himachal) (Himachal Assembly Election 2022)
'हिमाचल प्रदेश में भाजपा की लहर': योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में भाजपा की लहर है. डबल इंजन की सरकार की ताकत को हिमाचल ने महसूस किया है और यहां की जनता मिशन रिपीट के लिए तैयार है. योगी ने कहा कि, वैश्विक मंच पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. आज भारत वर्ल्ड लेवल पर प्रतिनिधित्व कर रहा है. अब नया भारत है जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ता जा रहा है.
विकसित भारत के निर्माण के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध: आज 135 करोड़ लोगों की सुरक्षा की चिंता नरेंद्र मोदी कि सरकार कर रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व पर सभी को गौरव है. हिमाचल के हर कस्बे हर गांव में पीएम मोदी आए हैं, हर बात को जानते हैं. आज नए भारत की तस्वीर सबके सामने है. देश की आजादी के 75 वर्षों के अवसर पर उत्सव के रूप में मना रहे है. विकसित भारत के निर्माण के लिए मोदी सरकार वचनबद्ध है.