हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसौली में योगी आदित्यनाथ की रैली, बोले- कांग्रेस 80 की उम्र में देती थी पेंशन, हमने 60 कर दी - Himachal Assembly Election 2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में डटे हुए हैं. वहीं, आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हिमाचल दौरे पर हैं. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ ने सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र जनसभा को संबोधित किया. (Yogi Adityanath attacks on Congress) (UP CM Yogi Adityanath Rally in Himachal)

UP CM Yogi Adityanath Rally in Kasauli
कसौली में योगी आदित्यनाथ की रैली

By

Published : Nov 2, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:24 PM IST

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचार इन दिनों हिमाचल में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल दौरे पर हैं और प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ ने आज सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के पक्ष में प्रचार किया. परवाणू में दशहरा ग्राउंड में भारी संख्या में लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुनने के लिए पहुंचे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनवाई, इसके साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. (Yogi Adityanath attacks on Congress) (UP CM Yogi Adityanath Rally in Himachal) (Himachal Assembly Election 2022)

'हिमाचल प्रदेश में भाजपा की लहर': योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में भाजपा की लहर है. डबल इंजन की सरकार की ताकत को हिमाचल ने महसूस किया है और यहां की जनता मिशन रिपीट के लिए तैयार है. योगी ने कहा कि, वैश्विक मंच पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. आज भारत वर्ल्ड लेवल पर प्रतिनिधित्व कर रहा है. अब नया भारत है जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ता जा रहा है.

कसौली में योगी आदित्यनाथ की रैली.

विकसित भारत के निर्माण के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध: आज 135 करोड़ लोगों की सुरक्षा की चिंता नरेंद्र मोदी कि सरकार कर रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व पर सभी को गौरव है. हिमाचल के हर कस्बे हर गांव में पीएम मोदी आए हैं, हर बात को जानते हैं. आज नए भारत की तस्वीर सबके सामने है. देश की आजादी के 75 वर्षों के अवसर पर उत्सव के रूप में मना रहे है. विकसित भारत के निर्माण के लिए मोदी सरकार वचनबद्ध है.

सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ.

'विरासत का सम्मान मोदी सरकार का पहला काम': योगी आदित्यनाथ ने कहा किकांग्रेस न तो आस्था का सम्मान कर सकती है न ही विरासत को संभाल सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विरासत का सम्मान करना मोदी सरकार का पहला काम है और इसका परिणाम राम मंदिर का निर्माण है. आज अयोध्या ने भगवान राम का मंदिर बन रहा है. काशी में काशी विश्वनाथ संवर चुका है. केदारनाथ, महाकाल में भी विकास कार्य करवाया गया है. एक तरफ आस्था का सम्मान दूसरी तरफ आजादी के लिए मर मिटने वाले लोगों के लिए मोदी सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि, भाषा, जात-पात को छोड़ कर आज हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है.

सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ.

पेंशन योजना को लेकर कांग्रेस पर तंज:योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,कांग्रेस की सरकार 80 की उम्र में पेंशन देती थी थी, लेकिन हमने इसे कम करके 60 वर्ष कर दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हर घर नल की योजना को प्रेम कुमार धूमल ने लागू किया था. अब पीएम मोदी हर घर में लागू कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Yogi Adityanath Rally in Himachal: हमीरपुर में योगी आदित्यनाथ की रैली, बोले- कांग्रेस के एजेंडे में सम्मान नहीं

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details