कसौली/सोलन :चक्की मोड़-भोजनगर सड़क पर कार नाले में गिर (Accident on Chakki Mor-Bhojnagar road) गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसा बुधवार देर रात का है. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार चक्की मोड़-भोजनगर सड़क पर एक कार लगभग सौ फीट नीचे नाले में (Car fell into drain in Kasauli)जा गिरी.
इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार देर रात हुआ ,लेकिन सुनसान जगह होने के कारण किसी को पता नहीं चल पाया. इसके चलते वीरवार दोपहर को पुलिस हादसे की सूचना मिली. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से लोगों को कार से बाहर निकाला.