हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के 2 संदिग्ध सोलन अस्पताल में आईसोलेशन में भर्ती, हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं - corona suspect in solan

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से वीरवार को कोरोना वायरस संदिग्ध दो लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. यह दोनों व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से सोलन पहुंचे है.

corona suspect in solan
सोलन में कोरोना संदिग्ध

By

Published : Apr 1, 2020, 11:43 PM IST

सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से वीरवार को कोरोना वायरस संदिग्ध दो लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. यह दोनों व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से सोलन पहुंचे है. इसमें वीरवार को उक्त लोगों में से एक को सांस लेने में दिक्कत होने सहित दूसरे को बुखार और खांसी होने पर अस्पताल पहुंचाया गया.

इसके बाद डाक्टरों ने जांच के बाद इन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. इसमें उक्त लोगों के सैंपल लिए जा रहे है, जिसे आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेजा जाएगा. दोनों मामलों में रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

वहीं, इससे पहले क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव आई है. वहीं, अब संबंधित लोगों की रिपोर्ट के बाद सही ‌स्थिति का खुलासा हो सकेगा.

15 पहुंची संदिग्धों की संख्या

सोलन के आईसोलेशन वार्ड में अभी तक 15 लोग भर्ती किए जा चुके है. इसमें से 12 लोगों को भर्ती करने के बाद घर भी भेजा जा चुका है. इसमें संबंधित लोगों के लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव आई थी, जिसके बाद उक्त लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है, जबकि कुछ लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने छुट्टी भी दे दी है. वहीं, अब अन्य दो लोगों को भर्ती किया गया है. इसमें उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है.

जांच के लिए भेजे जा रहे सैंपल

नोडल अधिकारी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन डॉ. कमल अटवाल ने बताया कि सोलन के दो लोगों को कोरोना के संबंध में भर्ती किया गया है. इसमें संबंधित लोगों को सांस लेने में दिक्कत सहित जुखाम, बुखार से पीड़ित है. इसमें दोनों लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए आईजीएमसी ‌शिमला के लिए भेजे जा रहे है.रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेंगा.

ये भी पढ़ें:मुस्लिम मरकज में शामिल हुए 43 लोग क्वारंटाइन, 18 मार्च को गाजियबाद से आए थे नालागढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details