हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंडाघाट में 250 फीट गहरी खाई में लुढ़का ट्रक, ड्राइवर की हालत गंभीर - ट्रक हादसा

सोलन के कंडाघाट में 250 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 23, 2019, 6:19 PM IST

सोलन: जिले के कंडाघाट में एक ट्रक 250 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि ट्रक फोरलेन में कार्यरत है. ट्रक चालक दोपहर को खाना खाने के बाद कंडाघाट के क्यारी मोड़ पर ट्रक पीछे की ओर मोड़ रहा था. इसी दौरान ट्रक खाई में लुढ़क गया और नीचे पेड़ में फंस गया. वहीं, हादसे के बाद कंडाघाट में फोरलेन में काम कर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

घटनास्थल की तस्वीर

करीब एक घंटे तक कंपनी के कर्मचारी ट्रक में फंसे चालक को निकालने की कोशिश करते रहे. चालक का पैर खिड़की के नीचे दब गया था. कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम, स्थानीय पुलिस व लोगों ने ट्रक में फंसे चालक को निकाल कर सड़क तक पहुंचाया. ट्रक चालक की पहचान शाहिल ( 24) के रूप में हुई है.

एसडीएम कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान ने मौके का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा घायल को दस हजार रुपये की राहत राशि भी दी. उन्होंने कहा कि अगर ट्रक पेड़ में न फंसता तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details