हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अर्की में आंधी तूफान ने मचाया कहर, जड़ से उखड़ा 500 साल पुराना पेड़ - बृजेश्वर महादेव मंदिर

एसडीएम अर्की ने बताया कि बरगद का पेड़ गिरने से 4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा एक मकान की बाऊंड्री वॉल को भी नुकसान हुआ है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Tree uprooted due to storm
जड़ से उखड़ा 500 साल पुराना पेड़

By

Published : May 11, 2020, 8:26 AM IST

Updated : May 19, 2020, 11:35 AM IST

सोलन: प्रदेशभर में रविवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा. कई स्थानों पर आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. सोलन जिला के अंतर्गत अर्की उपमंडल के डुमैहर में करीब 500 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिर जाने से करीब 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए,जबकि एक मकान की बाऊंड्री वॉल को भी काफी नुक्सान पहुंचा है.

गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही एसडीएम अर्की विकास शुक्ला, तहसीलदार संत राम शर्मा व पुलिस की टीम के साथ भाजपा प्रदेश उपाअध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह आए तूफान में बृजेश्वर महादेव मंदिर के प्रंगाण में वर्षों पुराना यह पेड़ जड़ों समेत ही उखड़ गया, जिससे वहां पर खड़े चार वाहन इसकी चपेट में आ गए. इनमें से 2 वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि दो अन्य कारों को भी काफी नुक्सान हुआ है.

वीडियो.

वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से गिरे हुए पेड़ को काटना शुरू कर दिया था, ताकि पेड़ के नीचे दबे वाहनाें को निकाला जा सके. एसडीएम अर्की ने बताया कि बरगद का पेड़ गिरने से 4 वाहन क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसके अलावा एक मकान की बाऊंड्री वॉल को भी नुक्सान हुआ है.

नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल का कहना है कि यह पेड़ करीब 500 वर्ष पुराना था. इसके गिरने की सूचना मिलती ही स्थानीय प्रशासन को इसकी खबर दी गई. प्रशासन की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई थी.

बता दें कि रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई जिससे फसलों को नुकसान भी हुआ है. वहीं, रोहतांग और लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी भी हुई है. प्रदेश में 15 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. सोमवार को मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में रविवार को अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई है, जबकि कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है.

Last Updated : May 19, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details