सोलन:हिमाचल प्रदेश कई क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है ऐसे में सड़कों पर पहाड़ी दरकने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, परवाणू से शिमला तक इन दिनों फोरलेन का कार्य चल रहा है, ऐसे में कई बार पहाड़ी दरकने के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को कालका शिमला एनएच- 5 पर सामने आया है. ब्रुरी के नजदीक कोठो मोड़ पर पहाड़ी चट्टान गिरने से करीब आधा घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा.
कालका शिमला एनएच पर दरकी पहाड़ी
एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि कालका शिमला एनएच पर कोठो मोड़ पर पहाड़ी दरकने से करीब आधा घंटा मार्ग अवरुद्ध रहा, जिसके बाद मलबा हटा कर वाहनों को एक साइड से निकाला गया. एसडीएम ने कहा कि फोरलेन निर्माता कंपनी को आदेश दिए गए हैं कि जल्द ही खतरे वाली जगहों पर साइन बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को जागरूक करें.