हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश की सीमाएं खुलने के बाद बढ़ी पर्यटकों की संख्या, कसौली पर्यटकों से हुई गुलजार

प्रदेश की सीमाएं खुलने के बाद सोलन के पर्यटन क्षेत्रों में दिनभर पर्यटकों की भीड़ रही. पर्यटन क्षेत्र कसौली करीब छह महीने बाद पर्यटकों से भरी हुई दिखाई दी.

कसौली में पर्यटक
कसौली में पर्यटक

By

Published : Sep 21, 2020, 7:40 AM IST

कसौली: हिमाचल प्रदेश की सीमाएं खुलने व बिना पास के एंट्री के बाद पर्यटकों ने प्रदेश का रुख करना शुरू कर दिया है. इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 लॉकडाउन से पहली वाली स्थिति में लौट रहा है.

हाईवे पर शनिवार और रविवार को इतने वाहन चले की जाम की स्थिति बनी रही. अधिकतर जाम की स्थिति सनवारा में बनी रही, जहां पर वाहन दिनभर रेंगते रहे. प्रदेश में शनिवार और रविवार को पर्यटन क्षेत्र भी पर्यटकों से गुलजार रहे.

जिला सोलन के पर्यटन क्षेत्रों में दिनभर पर्यटकों की भीड़ रही. जिला के पर्यटन क्षेत्र कसौली करीब छह महीने बाद पर्यटकों से भरी हुई दिखाई दी है. हिमाचल की सीमाएं खुलने के बाद पहले रविवार को ही पर्यटकों की अधिक भीड़ दिखाई दी. पर्यटन क्षेत्र में भी गतिविधियां शुरू हो गई है.

गौरतलब है कि वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को लेकर पर्यटकों व अन्य सभी के लिए हिमाचल प्रदेश की सीमाएं बन्द की गई थी. इसको लेकर होटल व अन्य कई कारोबार पूरी तरह से बन्द हो गए थे. इसके पश्चात अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई और हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों को आने के लिए पहले पास व ई-पास के जरिए रजिस्ट्रेशन व कोविड रिपोर्ट लेकर आना पड़ता था, लेकिन बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में हिमाचल प्रदेश की सीमाएं खोलने का निर्णय हुआ और बाहरी राज्यों के लोगों का हिमाचल में प्रवेश शुरू हो गया.

शनिवार को सड़कों पर थोड़ा कम भीड़ दिखाई दी, लेकिन रविवार को अधिक पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया. इसके चलते पर्यटन क्षेत्रों में भी काफी भीड़ रही. रविवार को कसौली पहुंचे 400 वाहन पर्यटन क्षेत्र कसौली में छावनी परिषद द्वारा लगाए गए चैक पोस्ट के प्रभारी हरविंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिस दिन से प्रदेश की सीमाओं को खोला है तब से स्थिति लॉकडाउन से पहले जैसी होने लगी है.

लोग पर्यटन क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. पिछले चार दिनों में कसौली में एक हजार के करीब वाहनों ने प्रवेश किया जबकि रविवार को लगभग 400 वाहन कसौली पहुंचे हैं. धीरे-धीरे कर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है. उधर, रविवार को देर शाम तक हाईवे पर भीड़ रही.

खूब उड़ी एसओपी की धज्जियां

हिमाचल प्रदेश की सीमाएं खुलने से जहां पर्यटन क्षेत्रों में कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ी. वहीं, अधिकतर लोग बिना मास्क के ही नजर आए. बता दें कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य किया हुआ है, लेकिन पर्यटन क्षेत्र कसौली में इसकी सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और न ही अधिकतर लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग किया हुआ था.

होटल व अन्य कारोबारी खुश

सीमाएं खुलने के बाद रविवार को पर्यटन क्षेत्रों में भीड़ रही. वहीं, होटल व अन्य कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. उन्हें अब उम्मीद जगी है कि उनका कारोबार फिर से पटरी पर लौट आएगा. सीमाएं खोलने के लिए कारोबारियों से सरकार का आभार भी जताया है.

होटल आरमेडन के मालिक राज कुमार सिंगला ने भी कसौली में कारोबार को खोलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि छांवनी क्षेत्र के कारोबारी कारोबार खुलने से खुश हैं. धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details