कसौली: हिमाचल प्रदेश की सीमाएं खुलने व बिना पास के एंट्री के बाद पर्यटकों ने प्रदेश का रुख करना शुरू कर दिया है. इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 लॉकडाउन से पहली वाली स्थिति में लौट रहा है.
हाईवे पर शनिवार और रविवार को इतने वाहन चले की जाम की स्थिति बनी रही. अधिकतर जाम की स्थिति सनवारा में बनी रही, जहां पर वाहन दिनभर रेंगते रहे. प्रदेश में शनिवार और रविवार को पर्यटन क्षेत्र भी पर्यटकों से गुलजार रहे.
जिला सोलन के पर्यटन क्षेत्रों में दिनभर पर्यटकों की भीड़ रही. जिला के पर्यटन क्षेत्र कसौली करीब छह महीने बाद पर्यटकों से भरी हुई दिखाई दी है. हिमाचल की सीमाएं खुलने के बाद पहले रविवार को ही पर्यटकों की अधिक भीड़ दिखाई दी. पर्यटन क्षेत्र में भी गतिविधियां शुरू हो गई है.
गौरतलब है कि वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को लेकर पर्यटकों व अन्य सभी के लिए हिमाचल प्रदेश की सीमाएं बन्द की गई थी. इसको लेकर होटल व अन्य कई कारोबार पूरी तरह से बन्द हो गए थे. इसके पश्चात अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई और हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों को आने के लिए पहले पास व ई-पास के जरिए रजिस्ट्रेशन व कोविड रिपोर्ट लेकर आना पड़ता था, लेकिन बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में हिमाचल प्रदेश की सीमाएं खोलने का निर्णय हुआ और बाहरी राज्यों के लोगों का हिमाचल में प्रवेश शुरू हो गया.
शनिवार को सड़कों पर थोड़ा कम भीड़ दिखाई दी, लेकिन रविवार को अधिक पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया. इसके चलते पर्यटन क्षेत्रों में भी काफी भीड़ रही. रविवार को कसौली पहुंचे 400 वाहन पर्यटन क्षेत्र कसौली में छावनी परिषद द्वारा लगाए गए चैक पोस्ट के प्रभारी हरविंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिस दिन से प्रदेश की सीमाओं को खोला है तब से स्थिति लॉकडाउन से पहले जैसी होने लगी है.