सोलनः बरोटीवाला थाना के तहत झाड़ माजरी में एक कार का शीशा तोड़कर चोरों ने एक लाख 45 हजार कैश पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस ने घटना का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार यह घटना वीरवार दोपहर की है. जब रतीराम नाम का एक व्यक्ति एटीएम से 1 एक लाख 45 हजार कैश निकाल कर जाट माजरी स्थित माइक्रो टनर उद्योग में गया.
सोलन में चोरों के हौसले बुलंद!, कार का शीशा तोड़कर उड़ाए एक लाख 45 हजार रुपये
पुलिस के अनुसार यह घटना वीरवार दोपहर की है. जब रतीराम नाम का एक व्यक्ति एटीएम से 1 एक लाख 45 हजार कैश निकाल कर जाट माजरी स्थित माइक्रो टनर उद्योग में गया. व्यक्ति ने अपनी कार उद्योग के बाहर खड़ी की और अंदर चला गया, लेकिन जब वापस आया तो उसकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और उसके पैसे गायब थे.
व्यक्ति ने अपनी कार उद्योग के बाहर खड़ी की और अंदर चला गया, लेकिन जब वापस आया तो उसकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और उसके पैसे गायब थे. रतीराम ने इस घटना की सूचना बरोटीवाला पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस मौके पर पहुंची.
बरोटीवाला थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रती राम ने बताया कि वो बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहा था और रास्ते में अपने दोस्त से मिलने के लिए उद्योग में गया था. जब वह वापस आया तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी से उसका बैग, जिसमें कुछ जरूरी सामान और एक लाख 45 हजार के करीब कैश था वो गायब था.