सोलन:सोलन जिले में सरकारी विभागों में ठेकेदार के जरिए लगी टैक्सियों को लेकर सोमवार को टैक्सी यूनियन सोलन व धर्मपुर के सदस्यों ने विभागों में आई नई टेम्परेरी नंबर की गाड़ियों को बाईपास में रोक दिया. जिस कारण वहां पर हंगामा भी हुआ. कारण यह था कि ठेकेदार ने विभागों में लगी टैक्सियों की पेमेंट किए बगैर पुरानी टैक्सियों को हटाकर नई गाड़ियां बिना टेंडर के लगा दी है. इसी को लेकर सोमवार को बाईपास में टैक्सी यूनियन सोलन व धर्मपुर के लोगों ने टेंपरेरी नंबर की ऑन एचपी गवर्नमेंट ड्यूटी चल रही गाड़ी को रोका और पुलिस से इस पर कार्रवाई करने की बात कही. (Taxi union protest in Solan)
वहीं, इस मामले को लेकर मौके पर डीएसपी सोलन और आरटीओ सोलन भी पहुंचे. जिन्होंने इस मामले की जांच की. मीडिया को जानकारी देते हुए टैक्सी यूनियन धर्मपुर के प्रधान परविंदर ने बताया कि जिले के सरकारी विभागों में करीब 12 टैक्सियां लगाई गई हैं, जिसे ठेकेदार के जरिए मार्च में टेंडर करके लगाया गया था. लेकिन पिछले 4 महीनों से ठेकेदार द्वारा टैक्स की पेमेंट नहीं की गई है. वहीं, जब इस बारे में ठेकेदार से बातचीत की गई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. (Taxi Union Solan and Dharampur)
टैक्सी यूनियन धर्मपुर के प्रधान परविंदर ने कहा कि ठेकेदार ने बिना पेमेंट किए अब नई गाड़ियां एक्साइज विभाग सोलन में भेजी है, जो कि गलत है. इसको लेकर नई गाड़ियों को टैक्सी चालकों द्वारा रोका गया है और प्रशासन से भी मांग की गई है कि ठेकेदार के इस रवैये पर कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि यदि कोई ठेकेदार टेंडर के जरिए जिले के सरकारी विभागों में टैक्सियां लगाना चाहता है तो संबंधित जिले का ही ठेकेदार होना चाहिए ताकि टैक्सी चालकों कोई भी समस्या ना आए.