हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुरेश कश्यप की धनीराम शांडिल को खुली चुनौती, कहा- हम दोनों आर्मी मैन, जंग तो होगी - जयराम ठाकुर

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने धनीराम शांडिल से किया खुली जंग का ऐलान शिमला संसदीय सीट से सुरेश कश्यप को मिला है टिकट शुक्रवार को कांग्रेस ने धनीराम शांडिल का टिकट किया था कन्फर्म

सुरेश कश्यप व धनीराम शांडिल (डिजाइन फोटो)

By

Published : Mar 30, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Mar 30, 2019, 11:37 PM IST

सोलन: शिमला संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल से खुली जंग का ऐलान कर दिया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि धनीराम शांडिल और मैं दोनों ही आर्मी में रहे हैं, ऐसे में जंग तो होगी ही और युवा इसके लिए तैयार रहे हैं.

बता दें आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल की चार सीटों में शिमला संसदीय सीट से सुरेश कश्यप को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने भी कई दिनों तक खूब माथापच्ची करने के बाद शिमला सीट से पूर्व सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धनीराम शांडिल को कमान थमा दी है.

सुरेश कश्यप, बीजेपी प्रत्याशी, शिमला संसदीय सीट (वीडियो)

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरेश कश्यप नेकहा कि युवाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में जरूरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल और मैं दोनों ही आर्मी में रहे हैं, अब देखना होगा कि इस जंग में विजयी कौन होता है. उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षत्र से पहली बार युवा प्रत्याशी आगे आया है, उसे सपोर्ट करें और वोट कर सांसद बनाएं.

सुरेश कश्यप व धनीराम शांडिल (डिजाइन फोटो)

सुरेश कश्यप ने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर मैं सांसद बनता हूं तो विकास की तरफ ध्यान दूंगा. उन्होंने कहा कि किसानों और बागवानों की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को सभी के लिए फायदेमंद बताया.

Last Updated : Mar 30, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details