कसौली: विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत उपमण्डलाधिकारी कार्यालय जल्द स्थापित किया जाएगा. इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा. साथ ही वर्तमान राज्य सरकार द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है.
ये बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लाखों रुपये की लागत से होने वाले लोकार्पण व शिलान्यास अवसर के दौरान कही. डॉ. सैजल ने शुक्रवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आंजी मातला में 24 लाख रुपये की योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए.
इनमे ग्राम पंचायत आंजी मातला के बेहड़े का खेच में 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आंगनवाड़ी केन्द्र और सिहाड़ी ब्राहम्णा में 2 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी. उन्होंने आंजी मातला में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्राम सभा हॉल का लोकार्पण किया.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में समग्र एवं संतुलित विकास के लिए अनेक पग उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही कसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए उपमण्डलाधिकारी कार्यालय स्वीकृत किया गया है.