हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसौली में जल्द स्थापित होगा उपमण्डलाधिकारी कार्यालय, क्षेत्र का होगा विकास: राजीव सैजल - कसौली विधानसभा क्षेत्र

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में समग्र एवं संतुलित विकास के लिए अनेक पग उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही कसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए उपमण्डलाधिकारी कार्यालय स्वीकृत किया गया है.

राजीव सैजल
राजीव सैजल

By

Published : Nov 27, 2020, 10:07 PM IST

कसौली: विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत उपमण्डलाधिकारी कार्यालय जल्द स्थापित किया जाएगा. इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा. साथ ही वर्तमान राज्य सरकार द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है.

ये बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लाखों रुपये की लागत से होने वाले लोकार्पण व शिलान्यास अवसर के दौरान कही. डॉ. सैजल ने शुक्रवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आंजी मातला में 24 लाख रुपये की योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए.

इनमे ग्राम पंचायत आंजी मातला के बेहड़े का खेच में 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आंगनवाड़ी केन्द्र और सिहाड़ी ब्राहम्णा में 2 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी. उन्होंने आंजी मातला में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्राम सभा हॉल का लोकार्पण किया.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में समग्र एवं संतुलित विकास के लिए अनेक पग उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही कसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए उपमण्डलाधिकारी कार्यालय स्वीकृत किया गया है.

जल्द ही कसौली विधानसभा क्षेत्र में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मपुर में 50 बिस्तरों का अस्पताल स्वीकृत किया गया है. इसके निर्माण के लिए भूमि चयनित कर ली गई है. एक वर्ष के भीतर यह बनकर तैयार हो जाएगा. प्रदेश सरकार ने इस कार्य के लिए प्रथम किस्त के रूप में 3.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.

डॉ. सैजल ने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के निवासी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी सिद्ध हुई है.

देश के करीब 50 करोड़ परिवार योजना के दायरे में लाए गए हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वस्थ रखने और पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुरू की गई हिमाचल गृहणी सुविधा योजना को देशभर में सराहा जा रहा है.

प्रदेश में करीब 2.67 लाख पात्र परिवार योजना से लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में भी 3,000 से अधिक पात्र परिवारों को इस योजना के दायरे में लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details