सोलन/देहरादूनः हिमाचल के हजारों वीर देश की सेवा करने के लिए सरहदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्हीं वीरों में अब सोलन का युवा शामिल हो गया है. संयम कौशल भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है. संयम ने बताया कि उनका बचपन का सपना साकार हुआ है और वे शुरू से ही भारतीय सेना में सेवाएं देना चाहते थे.
देश की सेवा करने के लिए तैयार हिमाचल का बेटा, भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देगा सोलन का संयम
शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें सोलन के संयम कौशल भी पास आउट होकर भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए हैं.
सोलन के सेंट लुक्स स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में हुआ और अब उन्हें भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने का मौका मिल गया है. संयम कौशल ने पिता के देहांत के पश्चात माता पुनीत कौशल की देखरेख में अपनी 12वीं तक की शिक्षा सोलन के प्रतिष्टित सेंट ल्यूक्स स्कूल से प्राप्त की है.
संयम की माता पुनीत कौशल वर्तमान मे राजकीय उच्च पाठशाला टीकरी में मुख्याध्यापिका के पद पर सेवाएं दे रही है. उन्होंने बताया कि संयम का बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना था. जिसके लिए उनके बेटे ने जी तोड़ मेहनत कर आज यह मुकाम हासिल करने में सफलता हासिल की है. इस उपलब्धि से परिवार के सभी सदस्यों में खुशी का माहौल बना हुआ है.