सोलनः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रदेश सरकार की ओर से कर्फ्यू के निर्देश के बाद शाम पांच बजे से सोलन में भी तुंरत प्रभाव से इसे लागू कर दिया गया. इस दौरान सोलन जिला में पूर्ण बंदी के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए समय सीमा निर्धारित करने संबंधी आदेश दिए गए हैं.
एसपी सोलन अभिषेक यादव की अगुवाई में सोलन ओल्ड डीसी ऑफिस चौक से ओल्ड बस स्टैंड और कोटलानाला तक सोलन पुलिस ने कर्फ्यू को लेकर फ्लैग मार्च किया और पूरे बाजार का दौरा कर सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है.
लोगों से अपील करते हुए डीसी सोलन ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बाहर न निकलें अगर बहुत ही जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें और लॉकडाउन का पालन करें.
डीसी सोलन ने कहा कि जिला सोलन का बीबीएन क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र है. उद्योगों के कारण वहा कर्मचारियों की संख्या भी अधिक है. उन्होंने कहा कि वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों को प्रदेश से बाहर ना जाने के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, उनके रहने और उद्योग तक आने जाने की सुविधा के लिए भी प्रशासन को आदेश दे दिए गए हैं ताकि कर्फ्यू का पालन सही से हो सके.