हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन के ओच्छघाट से तस्कर गिरफ्तार, कार के डैशबोर्ड में छिपा रखा था 10.26 ग्राम चिट्टा - हिमाचल प्रदेश

सोलन पुलिस ने हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार.तस्कर से बरामद 10.26 ग्राम चिट्टा. पहले भी धर्मपुर से गिरफ्तार किया जा चुका है आरोपी.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 9, 2019, 6:26 PM IST

Updated : May 9, 2019, 10:22 PM IST

सोलन: प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में सोलन पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. सोलन पुलिस ने हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर से 10.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

आरोपी की गिरफ्तारी एजुकेशन हब कहे जाने वाले क्षेत्र सुल्तानपुर ओच्छघाट मार्ग पर की गई है. आरोपी हाल ही में हेरोइन के साथ धर्मपुर पुलिस द्वारा भी गिरफ्तार किया गया था.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा नाकेबंदी के दौरान तेज सिंह निवासी कसौली को बझोल पुल के पास रोक कर चैक किया गया, तो उसकी कार के डैशबोर्ड से 10.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

शिव कुमार शर्मा, एएसपी सोलन

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आगामी पूछताछ चल रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि इस व्यक्ति को पुलिस ने कुछ समय पहले ही धर्मपुर में चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था.

Last Updated : May 9, 2019, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details