हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan News: शामती में रेट्रोफिटिंग से होगा टूटे घरों का पुनर्निर्माण, प्रशासन के पास पहुंची विशेषज्ञों की रिपोर्ट - Himachal Pradesh News

जिला सोलन के शामती में रेट्रोफिटिंग के माध्यम से यहां पर दोबारा से घरों को सही करने का कार्य किया जाना है. विशेषज्ञों की रिपोर्ट भी अब जिला प्रशासन सोलन के पास पहुंच चुकी है. पढ़ें पूरी खबर... (Reconstruction of houses through retrofitting in Solan).

Solan News
Solan News

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 5:09 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में इस बार की बरसात में हजारों लोगों के आशियाने तबाह हुए हैं. जिंदगी भर की जमा पूंजी के साथ लोगों ने अपने आशियाने बनाए थे, लेकिन इस बार की भारी बरसात में उन आशियानों को तोड़ दिया है. शामती में भी इसी तरह से 21 परिवारों के आशियाने टूटे हैं. जहां लोग बेघर हो चुके हैं, अब रेट्रोफिटिंग के माध्यम से यहां पर दोबारा से घरों को सही करने का कार्य किया जाना है. विशेषज्ञों की रिपोर्ट भी अब जिला प्रशासन सोलन के पास पहुंच चुकी है. इसके बाद अब प्रशासन नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ बैठक कर शामती के पुनर्निर्माण को लेकर कार्य करेगा.

डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलन शहर के शामती में इस बार की बरसात से काफी नुकसान देखने को मिला था जहां पर लोगों के आशियाने टूटे पड़े थे यहां पर दोबारा से घरों का निर्माण हो सके और जो घर टूटे हैं वो ठीक हो सके उन्हें दोबारा से ठीक करने के लिए रिट्रोफिटिंग का सहारा लिया जाएगा. डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि इसके लिए विशेषज्ञों की टीम भी यहां पर विजिट कर चुकी है अब उनकी रिपोर्ट प्रशासन के पास आ चुकी है और अब इसके बाद जिला प्रशासन पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के साथ प्रभावित परिवारों के साथ भी बैठक करेगा और उनसे राय मशवरा लेगा की क्या वो रेट्रोफिटिंग करवाना चाहता है.

सोलन शहर के शामती में बरसात के कारण 21 घरों को नुकसान पहुंचा था.

बता दें कि सोलन शहर के शामती में बरसात के कारण 21 घरों को नुकसान पहुंचा था. जिसमें अब रेट्रोफिटिंग करवाने के बाद प्रशासन द्वारा कही जा रही है. इसको लेकर प्रभावित परिवारों के साथ बैठक भी जिला प्रशासन करेगा जिसमें इन परिवार मालिकों से राय मशवरा लिया जाएगा कि क्या वह रेट्रोफिटिंग करवाना चाहते हैं या नहीं उसके बाद इन्हें सहायता राशि जो सरकार की तरफ से मिलनी है उपलब्ध करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-Chandra Grahan 2023: 28 अक्टूबर की रात लगेगा चंद्रमा को ग्रहण, बन रहे हैं अद्भुत संयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details