जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान सोलन:जिला सोलन में अभी भी ऐसे राशन कार्ड लाभार्थी हैं जिन्होंने ई केवाईसी नहीं करवाई है. अगर यह लोग 31 अगस्त तक ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो इनका राशन कार्ड अस्थाई रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा. जिला सोलन में अभी तक 67% ही राशन कार्ड लाभार्थी ई केवाईसी करवा पाए हैं, लेकिन अभी तक बाकी लोग इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसको लेकर कई बार जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निर्देश भी जारी कर चुके हैं, लेकिन लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. अब खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिले के राशन कार्ड होल्डरों की उदासीनता को देखते हुए 31 अगस्त तक का अल्टीमेटम दे दिया है. यदि राशन कार्ड के सभी उपभोक्ता तय समय सीमा तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनका कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा.
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि जिला में करीब 67% लाभर्थियों ने ही अब तक ई-केवाईसी करवाई है. इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अब उपभोक्ताओं को 31 अगस्त का समय दिया गया है. इस समय अवधि तक अपनी उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
जिला सोलन में कुल 5,48,575 लाभार्थी है जिनमें से 3,67,767 लाभार्थी ही ई केवाईसी करवा पाए हैं. वहीं, 5 साल से जो छोटे बच्चे हैं उनकी ई केवाईसी नहीं की जाएगी. ऐसे में यदि वह 15% भी होते हैं तो 18% लोग अभी तक ई केवाईसी नहीं करवा पाए हैं. इन लोगों को जल्द से जल्द ई केवाईसी करवाने के निर्देश विभाग द्वारा दिए गए हैं. अगर यह 31 अगस्त तक इसे नहीं करवाते हैं तो उनके अस्थाई रूप से राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे और जब यह लोग ई केवाईसी करवाएंगे तब उन्हें अनब्लॉक किया जाएगा.
गौरतलब है कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड के सभी उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके अंतर्गत राशन कार्ड में दर्ज 5 साल से ज्यादा आयु के सभी सदस्यों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है. इसके लिए राशन कार्ड होल्डरों को अपनी उचित मूल्य की दुकानों पर जाना है और वहां पर पीओएस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना है. जिला सोलन के उपभोक्ताओं की उदासीनता के चलते यह प्रक्रिया काफी धीमी गति से चली हुई है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी कराने की डेट बढ़ाई, राशन कार्ड होल्डर 31 अगस्त तक करा सकते हैं KYC