सोलन: जिला के नए बस अड्डे पर इन दिनों सीवरेज पाइप लीक होने से यात्रियों, बस चालकों सहित स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि पिछले 15 दिनों से बस अड्डे पर सीवरेज पाइप लीक होने से गंदगी फैली हुई है.
सोलन के नए बस अड्डे पर गंदगी का अंबार, यात्री परेशान, दुकानदारों को हो रहा नुकासन - local shopkeeper
बस अड्डे पर हर तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, इन दिनों बस स्टैंड पर यात्रियों का आना कम हो गया है, जिससे स्थानीय दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है.
solan new bus stand filled with garbage
बस अड्डे पर हर तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, इन दिनों बस स्टैंड पर यात्रियों का आना कम हो गया है, जिससे स्थानीय दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से कई बार इस मामले को लेकर शिकायत की गई, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें कि जिला के नए बस अड्डे पर हरदिन हजारों यात्री आते हैं. ऐसे में बस अड्डे पर फैली गंदगी की वजह से भयंकर बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है.