हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का 'पीला पंजा', मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए हटाई 7 दुकानें - Illegal possession on shops

सोलन शहरवासियों के लिए जल्द ही रेलवे स्टेशन के पास मल्टीस्टोरी पार्किंग तैयार की जाएगी. मल्टीस्टोरी पार्किंग का काम आखिरी चरण में है. पार्किंग के लिए आने-जाने में कई दुकानें अवरोधक बन रही थी. इन दुकानों पर अधिकतर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. नगर परिषद द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद बुधवार को दुकानों को तोड़ दिया गया.

सोलन MC के 'पीले पंजे' ने ढेर की 7 दुकानें.

By

Published : Jul 10, 2019, 6:13 PM IST

सोलन: बुधवार को नगर परिषद ने शहर में रेलवे स्टेशन रोड पर निर्मित हो रही बहुमंजिला पार्किंग का रास्ता साफ करने के लिए जेसीबी से दुकानों को गिराया. नप प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान सात दुकानों पर पीला पंजा चलाया गया.

सोलन MC के 'पीले पंजे' ने ढेर की 7 दुकानें.

मामले में नगर परिषद के जेई विनोद पाल ने कहा कि शहरवासियों के लिए जल्द ही रेलवे स्टेशन के पास मल्टीस्टोरी पार्किंग तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि कई दुकानों की वजह से रेलवे स्टेशन के नजदीक बन रही पार्किंग के लिए रास्ता नहीं था, जिसके चलते लोगों को पार्किंग के लिए भी परेशान होना पड़ रहा था. इन ढांचों को गिराने के बाद अब पार्किंग के लिए रास्ता बन जाएगा और जल्द ही पार्किंग की सुविधा भी लोगों को मिल जाएगी.

वीडियो.

बता दें कि छह अप्रैल 2006 को हुए पार्किंग के शिलान्यास का काम 13 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. इन दिनों पार्किंग का काम आखिरी चरण में है, लेकिन पार्किंग के लिए आने-जाने में दुकानें अवरोधक बन रही थी. इन दुकानों पर अधिकतर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. कई बार नगर परिषद द्वारा नोटिस देने के बाद बुधवार को दुकानों को तोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details