सोलनःजिला सोलन के निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त केसी चमन ने कहा कि जिला में 17 जनवरी को पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 17 जनवरी को जिला की 82 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में नालागढ़ विकास खण्ड की 26, कुनिहार विकास खण्ड की 19, धर्मपुर विकास खण्ड की 15, सोलन विकास खण्ड की 13 और कण्डाघाट विकास खण्ड की 9 ग्राम पंचायतों में मतदन होगा.
540 मतदान पार्टियां तैनात
के.सी. चमन ने कहा कि प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए इन 82 ग्राम पंचायतों में कुल 540 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. त्रुटि रहित और सफल मतदान के लिए कुल 540 मतदान पार्टियां तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों को मतदान के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया गया है.
सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान
प्रथम चरण के लिए अधिसूचित सभी मतदान केन्द्रों में पोलिंग पार्टियां पंहुच चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 8 बजे शुरु होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार किसी भी स्थान पर कोविड-19 पाॅजिटिव रोगियों द्वारा शाम 4 बजे के बाद मतदान सभी नियमों और प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सामान्य मतदाताओं द्वारा मतदान समाप्ति के बाद ही कोविड-19 पाॅजिटिव मतदाताओं द्वारा मतदान शुरु होगा.
कुल 1052 पोस्टल मतपत्र भी प्रेषित
जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी. चमन ने कहा कि पंचायती राज संसथाओं के 3 चरणों में होने वाले मतदान के लिए पात्र मतदाताओं को कुल 1052 पोस्टल मतपत्र भी प्रेषित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विकास खण्ड नालागढ में 542, विकास खण्ड कुनिहार में 287, विकास खण्ड धर्मपुर में 150, विकास खण्ड कण्डाघाट में 55 और विकास खण्ड सोलन में कुल 18 पोस्टल मतपत्र जारी किए गए हैं.
1522 मतदान केन्द्र स्थापित
के.सी. चमन ने कहा कि 17, 19 और 21 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए कुल 1522 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. नालागढ़ विकास खण्ड में 553, कुनिहार विकास खण्ड में 328, धर्मपुर विकास खण्ड में 276, सोलन विकास खण्ड में 223 और कण्डाघाट विकास खण्ड में कुल 142 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं.
जिला में कुल 1082 मतदान केन्द्र सामान्य
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में कुल 1082 मतदान केन्द्र सामान्य, 283 संवेदनशील और 157 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं. उन्होंने कहा कि नालागढ़ विकास खण्ड में 238 मतदान केन्द्र सामान्य, 209 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 106 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. कुनिहार विकास खण्ड में 292 मतदान केन्द्र सामान्य, 24 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 12 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं.
धर्मपुर विकास खंड में 218 मतदान केंद्र
के.सी. चमन ने कहा कि धर्मपुर विकास खण्ड में 218 मतदान केन्द्र सामान्य, 22 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 36 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं. सोलन विकास खण्ड में 209 मतदान केन्द्र सामान्य और 14 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं. कण्डाघाट विकास खण्ड में 125 मतदान केन्द्र सामान्य, 14 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 3 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं.