हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी की अपील पर जगमगाया सोलन, मंत्री सैजल और पूर्व मंत्री शांडिल ने भी जलाए दीए - rajeev saijal

पूर्व मंत्री और सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल और कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल ने भी अपने अपने आवास स्थान पर दिए जलाकर एकजुटता का संदेश दिया.

solan city on 9 baje 9 minutes
solan city on 9 baje 9 minutes

By

Published : Apr 6, 2020, 8:28 AM IST

सोलन : कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक लिए लाइट बंद कर दीये, मोमबत्तियां या टॉर्च जलाने का आह्वान किया था जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के लोगों ने रात के 9 बजते ही अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दीये, मोमबत्तियां या टॉर्च जलाकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर एकजुटता दिखाई.

इस दौरान 9 बजकर 9 मिनट पर दीयों की रोशनी से पूरा सोलन शहर और गांव-गांव एकजुटता का संदेश देते हुए दिखाई दिया. वहीं पूर्व मंत्री और सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल और कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल ने भी अपने अपने आवास स्थान पर दिए जलाकर एकजुटता का संदेश दिया.

विधायक कर्नल धनीराम शांडिल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम से दरवाजे के बाहर लाइट जलाकर 9 मिनट तक खड़े रहे.

मंत्री राजीव सैजल ने भी अपने घर की सारी बत्तियां बुझाकर घर के बरामदे में दीपक जलाए. उन्होंने कहा प्रंधानमंत्री के आह्वान पर आज पूरे देश ने एकजुटता का संदेश दिया है, जिससे कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी. उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का भी ख्याल रखने की नसीहत दी.

मंत्री राजीव सैजल ने भी अपने घर की सारी बत्तियां बुझाकर घर के बरामदे में दीपक जलाए

पूर्व मंत्री व सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम से दरवाजे के बाहर लाइट जलाकर 9 मिनट तक खड़े रहे. उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता दिखाने का है अगर हम एकजुटता दिखाकर घरों में रहेंगे तो ही कोरोना हमसे दूर रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जा रही हैं उन सब का पालन करना हमारा कर्तव्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details