हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन BJP मंडल को नहीं पता संविधान निर्माता की आज कौन सी जयंती, पेन से दुरुस्त करने पर भी लिख दी गलत - Bhimrao Ambedkar's birth anniversary

देश भर में आज संविधान निर्माता की 130वीं जयंती मनाई जा रही है. सोलन में भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर कार्यक्रम रखा गया था. इस समारोह की खास बात यह रही कि बीजेपी को यही पता ही नहीं था कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज कौन सी जयंती हैं. कार्यक्रम के पोस्टर पर अंबेडकर की जयंती का क्रमांक गलत लिखा गया था.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 14, 2021, 2:18 PM IST

सोलन: बीजेपी मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती का क्रमांक गलत लिखा गया था. मीडिया के टोकने पर इसे ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन फिर भी क्रमांक सही नहीं हो पाया. देश भर में आज संविधान निर्माता की 130वीं जयंती मनाई जा रही है. प्रदेश के रिज मैदान पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने पुष्पांजलि अर्पित कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई.

भीमराव अंबेडकर की जयंती के बारे में नहीं जानती बीजेपी

सोलन में भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर कार्यक्रम रखा गया था. यह कार्यक्रम सोलन बीजेपी मंडल की ओर से बीजेपी कार्यालय में आयोजित किया जा रहा था. इस समारोह की खास बात यह रही कि बीजेपी को यही पता ही नहीं था कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज कौन सी जयंती हैं.

वीडियो.

बीजेपी ने पोस्टर पर लिखा अंबेडकर जयंती का गलत क्रमांक

कार्यक्रम के लिए जो बैनर बनाया गया था पहले उसमें 132वीं जयंती लिखा गया था. मीडिया के टोकने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता हरकत में आए लेकिन फिर भी उन्होंने उसे 131वीं जयंती ही किया. बीजेपी मंडल के कार्यकर्ता उसे फिर भी ठीक नहीं कर पाए. भारतीय संविधान के जनक बी आर अंबेडकर का महान व्यक्तित्व लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

समाजसेवी, दार्शनिक माने गए हैं बाबा साहब

बाबा साहब अंबेडकर समाजसेवी, दार्शनिक विद्वान माने गए हैं. उन्होंने वंचित और मजदूरों के अधिकारों को लेकर लगातार आवाज उठाई. लेकिन जिस तरह से आज बीजेपी सोलन मंडल ने उनकी जयंती को याद न रखकर समारोह आयोजित किया, वह शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें:राजस्थान से सिरमौर पहुंचाई थी चूरापोस्त की बड़ी खेप, अब पुलिस के निशाने पर लोकल नेटवर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details