हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रसिद्ध काली टिब्बा मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली, संगमरमर से बने फर्श पर आई दरारें - आसमानी बिजली

आसमानी बिजली गिरने से मंदिर के गुंबद और दीवारों में दरार आई है, वहीं, संगमरमर से बने फर्श पर भी बिजली के निशान देखे जा सकते है.

Kalli tibba Chail temple
काली टिब्बा मंदिर

By

Published : Feb 21, 2020, 8:00 PM IST

सोलन: पर्यटन नगरी चायल में स्थित काली का टिब्बा मंदिर पर वीरवार रात बिजली गिर गई. पहाड़ी पर स्थित ये मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है. बीती रात मौसम खराब होने से मंदिर के दीवारों को काफी नुकसान पहुंचा है.

प्रसिद्ध काली टिब्बा मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली

जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात को बारिश के साथ आसमान से बिजली कडकड़ने लगी. इसी दौरान मंदिर पर बिजली गिरी जिससे गुंबद टूट गया.

दीवारों में दरार

आसमानी बिजली गिरने से मंदिर के गुंबद और दीवारों में दरार आई है, वहीं, संगमरमर से बने फर्श पर भी बिजली के निशान देखे जा सकते है.

बता दें कि जब तक मंदिर के गुम्बंद और दीवारों को दोबारा नहीं बनाया जाता तब तक मंदिर के कपाट बंद रखे जायेंगे. वहीं ये मंदिर काफी प्रसिद्ध है जिस कारण पूरे साल यहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है.

ये भी पढे़ं:Maha Shivratri 2021: ये हैं भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details