सोलनः प्रदेश के पूर्व सीएम एवं साहित्याकार शांता कुमार को हिंदी साहित्य की सर्वोच्च उपाधि साहित्यवाचस्पति से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान सोलन में आयोजित तीन दिवसीय हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के 72वें अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के हाथों से दिया गया. शांता कुमार को साहित्य के लिए दिए गए अमूल्य योगदान के लिए इस सम्मान से विभूषित किया गया. बता दें कि शांता कुमार ने शांता कुमार ने साहित्य के लिए 20 विभिन्न विषयों पर किताबें लिखी हैं.
सोलन में तीन दिन तक चले इस सम्मेलन में साहित्य परिषद, राष्ट्रभाषा परिषद व समाजशास्त्र परिषद सेशन में एक राष्ट्र एक भाषा व हिमाचल की साहित्य संपदा जैसे विषयों पर मंथन हुआ. देश भर के साहित्यकारों ने इस पर अपने विचार रखें। बता दें कि सोलन में पहली बार हुए इस सम्मेलन में नामी साहित्यकारों ने अपनी राष्ट्र भाषा पर मंथन किया
हिंदी भाषा को बढ़ावा देने पर क्या बोले शांता कुमार?
शांता कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि जिस तरह से उन्होंने योग को देश सहित विश्व भर में पहचान दिलाई, उसी तरह वह हिंदी भाषा को बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास करें. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा राष्ट्र की भाषा है, लेकिन इसका चलन बढ़ने की बजाय घट रहा है व अंग्रेजी भाषा हावी होती जा रही है. उन्होंने कहा कि जितनी जरूरी आजादी है उतनी ही जरूरी अपनी संस्कृति सभ्यता को बचाना है.
शांता कुमार ने कहा कि अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना भी अति आवशयक है लेकिन जरूरत से ज्यादा घातक है. इस से युवा अपनी संस्कृति सभ्यता सहित भाषा से अनभिग्य होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनैतिक इच्छा शक्ति के कारण हिंदी भाषा को सरकारें तव्वजो नहीं दे रही है.