हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम शांता कुमार को साहित्यवाचस्पति पुरस्कार, राज्यापाल ने किया सम्मानित - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

प्रदेश के पूर्व सीएम एवं साहित्याकार शांता कुमार को हिंदी साहित्य की सर्वोच्च उपाधि साहित्यवाचस्पति से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान सोलन में आयोजित तीन दिवसीय हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के 72वें अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के हाथों से दिया गया.

highest title of literature for shanta kumar
हिंदी साहित्य की सर्वोच्च उपाधि साहित्यवाचस्पति से नवाजे शांता कुमार

By

Published : Mar 1, 2020, 9:13 PM IST

सोलनः प्रदेश के पूर्व सीएम एवं साहित्याकार शांता कुमार को हिंदी साहित्य की सर्वोच्च उपाधि साहित्यवाचस्पति से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान सोलन में आयोजित तीन दिवसीय हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के 72वें अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के हाथों से दिया गया. शांता कुमार को साहित्य के लिए दिए गए अमूल्य योगदान के लिए इस सम्मान से विभूषित किया गया. बता दें कि शांता कुमार ने शांता कुमार ने साहित्य के लिए 20 विभिन्न विषयों पर किताबें लिखी हैं.

सोलन में तीन दिन तक चले इस सम्मेलन में साहित्य परिषद, राष्ट्रभाषा परिषद व समाजशास्त्र परिषद सेशन में एक राष्ट्र एक भाषा व हिमाचल की साहित्य संपदा जैसे विषयों पर मंथन हुआ. देश भर के साहित्यकारों ने इस पर अपने विचार रखें। बता दें कि सोलन में पहली बार हुए इस सम्मेलन में नामी साहित्यकारों ने अपनी राष्ट्र भाषा पर मंथन किया

वीडियो.

हिंदी भाषा को बढ़ावा देने पर क्या बोले शांता कुमार?

शांता कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि जिस तरह से उन्होंने योग को देश सहित विश्व भर में पहचान दिलाई, उसी तरह वह हिंदी भाषा को बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास करें. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा राष्ट्र की भाषा है, लेकिन इसका चलन बढ़ने की बजाय घट रहा है व अंग्रेजी भाषा हावी होती जा रही है. उन्होंने कहा कि जितनी जरूरी आजादी है उतनी ही जरूरी अपनी संस्कृति सभ्यता को बचाना है.

शांता कुमार ने कहा कि अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना भी अति आवशयक है लेकिन जरूरत से ज्यादा घातक है. इस से युवा अपनी संस्कृति सभ्यता सहित भाषा से अनभिग्य होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनैतिक इच्छा शक्ति के कारण हिंदी भाषा को सरकारें तव्वजो नहीं दे रही है.

हिंदी भाषा राष्ट् भाषा है, लेकिन फिर भी अपने ही देश मे इसकी स्थिती दयनीय है और भारत के लिए अच्छी बात नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्यालयों में पत्राचार की भाषा सहित सभी जगह हिंदी का प्रयोग होना चाहिए. तभी हिंदी भाषा को जीवित रखा जा सकता है. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी सहित सीएम जयराम ठाकुर से हिंदी की दिशा व दशा सुधारने के लिए सार्थक कदम उठाने का आग्रह किया है.

राज्यपाल राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा विश्व में है हिंदी का बोलबाला

वहीं, इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि आज सभी सोशल साइट्स पर भी हिंदी का ही बोलबाला है. प्रधानमंत्री बाहरी देशों में जाते है तो वो भी अपनी मातृभाषा में वहां जाकर भाषण देते हैं. जितनी भी आधुनिकता आ जाए, लेकिन नैतिक मूल्य को बनाने के लिए हिंदी का होना बहुत जरूरी है.

हमारे देश की आत्मा हिंदी है. एक राष्ट्र एक भाषा के लिए सभी को मंथन करने के लिए जरूरत है. जिस देश की अपनी कोई भाषा नहीं होती है, उस देश का अपना कोई अस्तित्व भी नहीं होता है.

ये भी पढ़ेंःबजट स्पेशल: कर्मचारियों को जयराम सरकार से 'रामराज' की आस

ABOUT THE AUTHOR

...view details