हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 169 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, आज आएगी 126 की रिपोर्ट

मंगलवार को 65 जबकि बुधवार को 104 लोगों के सैंपल लिए गए थे. युवती के संपर्क में आए 47 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि हाउसिंग बोर्ड बद्दी में रह रहे पंजाब के व्यक्ति के संपर्क में आए 38 लोगों को सूचीबद्ध कर इनके सैंपल लिए जा रहे हैं.

Sample report of 169 people
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

By

Published : May 8, 2020, 8:04 AM IST

सोलन : पंजाब की युवती और व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन से दो दिन में लिए गए 169 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मंगलवार को 65 जबकि बुधवार को 104 लोगों के सैंपल लिए गए थे. युवती के संपर्क में आए 47 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि हाउसिंग बोर्ड बद्दी में रह रहे पंजाब के व्यक्ति के संपर्क में आए 38 लोगों को सूचीबद्ध कर इनके सैंपल लिए जा रहे हैं.

मंगलवार को लिए गए 65 सैंपलों में महिला श्रम छात्रवास झाड़माजरी से 19, नालागढ़ अस्पताल से 11, सीएचसी बद्दी से 26 और ईएसआई काठा से नौ सैंपल लिए गए थे. बुधवार को श्रम छात्रावास झाड़माजरी से 25, ठाकर अस्पताल बद्दी से तीन, ईएसआई काठा से आठ, सीएचसी बद्दी से 30 और नालागढ़ अस्पताल से 38 सैंपल लिए गए थे. दोनों ही दिनों के ये सैंपल निगेटिव पाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार को इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के अलावा रैंडम पुलिस कर्मियों व अन्य लोगों के 126 सैंपल लिए गए हैं. इनमें नालागढ़ अस्पताल में 21 सैंपल शामिल हैं जिनमें पुलिस कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए हैं. झिड़ीवाला में टैक्सी चालक और किरायेदार के परिवारों के आठ और इसी टैक्सी को नालागढ़ में चलाने वाले दूसरे टैक्सी ड्राइवर सहित परिवार के चार, पंजाब की युवती के संपर्क में आने वाले महिला श्रम छात्रावास झाड़माजरी से 55, पंजाब के व्यक्ति के संपर्क में आए हाउसिंग बोर्ड बद्दी के 38 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि दो दिनों में लिए गए 169 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वीरवार को बीबीएन से 126 सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है. इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details