हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लुटरू माहादेव गुफा के बाबा भारती की कोरोना से मौत, कुंभ से लौटने के बाद हुए थे संक्रमित - lutru mahadev cave

अर्की में स्थित लुटरू महादेव गुफा के बाबा भारती की कोरोना से मौत हो गई है. पिछले कुछ समय से वे अस्पताल में उपचाराधीन थे. 8 मार्च को कुंभ मेले में भाग लेने के लिए हरिद्वार गए थे, जिसके बाद वह पॉजिटिव पाए गए थे.

कोरोना
फोटो

By

Published : Apr 30, 2021, 9:47 AM IST

सोलन: कोरोना के लगातार बढ़ते कहर से प्रदेश में स्थिति बिगड़ती ही जा रही है. इसका आकलन प्रदेश में मृतकों की संख्या में दिन प्रतिदिन लगातार होती जा रही बढ़ोतरी से लगाया जा सकता है. वहीं, वीरवार को सोलन जिला के अर्की उपमंडल में लुटरु महादेव मंदिर के बाबा भारती की कोरोना से मौत हो गई. वह एमएमयू कुम्हारहट्टी अस्पताल में उपचाराधीन थे.

40 वर्षों से गुफा मेंं रह रहे थे बाबा

बाबा भारती पिछले 40 वर्षों से भगवान शिव से सम्बंधित लुटरु गुफा में रह रहे थे. उनके अनुयायियों में प्रदेश के अलावा पंजाब व अन्य प्रांतों के भगत भी शामिल थे. जानकारी के अनुसार वह 8 मार्च को कुंभ मेले में भाग लेने के लिए हरिद्वार गए थे, जिसके बाद वह पॉजिटिव पाए गए थे.

100 तक पहुंचा मौतों का आंकडा
बता दें कि जिला सोलन में अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 पहुंच चुका है. वहीं जिला में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 2516 हो चुका है और अब तक कोरोना के कुल 12696 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए स्वास्थ विभाग लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. वहीं जिला प्रशासन भी नियमों के अवहेलना करने वाले लोगों पर नकेल कस रहा है.

ये भी पढे़ं:रहस्य शिवरात्रि स्पेशल: अनूठी आस्था का प्रतीक लुटरु महादेव

ABOUT THE AUTHOR

...view details