सोलन:रविवार का दिन सब्जी मंडी सोलन में किसानों के लिए बेहतर रहा है क्योंकि आज सब्जी मंडी सोलन में जहां पहाड़ी गोभी के दाम किसानों को 10 से 12 रुपए प्रति किलो मिले हैं तो वहीं दूसरी तरफ मशरूम सिटी सोलन में मशरूम के दामों में भी उछाल देखने को मिला है. पिछले काफी दिनों से पहाड़ी गोभी के दाम किसानों को ₹2 से लेकर ₹5 प्रति किलो तक मिल रहे थे, लेकिन आज यही दाम ₹10 से ₹12 प्रति किलो तक किसानों को मिले हैं. जिससे किसान भी खुश दिखाई दे रहे हैं.
आज दाम बेहतर मिलने का कारण यह बताया जा रहा है कि आज सब्जी मंडी में बाहरी राज्यों की गोभी नहीं पहुंची है ऐसे में पहाड़ी गोभी के दाम किसानों को बेहतर मिले हैं. वहीं, दूसरी तरफ मशरूम के दामों में भी एकदम से उछाल देखने को मिला है. डिमांड अधिक होने से मशरूम के दामों में भी तेजी आई है. मशरूम के दाम पिछले 3 दिनों से गिरते हुए नजर आ रहे थे लेकिन आज यही दाम प्रति किलो ₹160 तक जा पहुंचे हैं.
सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी का कहना है कि आज बाहरी राज्यों से गोभी नहीं पहुंची है ऐसे में पहाड़ी लोकल गोभी सब्जी मंडी में आई है और उसके बेहतर दाम किसानों को मिले हैं. जो कि 10 से ₹12 प्रति किलो बिकी है. वहीं, दूसरी तरफ आज मशरूम की डिमांड भी सब्जी मंडी सोलन में ज्यादा थी और इसके दाम भी आज ₹160 प्रति किलो किसानों को मिले हैं.