सोलन:हिमाचल प्रदेश में सड़कों के क्षेत्र में जो भी विकास कार्य करने होंगे उसके लिए कार्य किया जाएगा. मंगलवार को सोलन में पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारियों से एनएच को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान पत्रकार वार्ता में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार सड़कों की स्थिति को सुधारने और बेहतर करने के लिए लगातार कार्य कर रही है.
इसी के चलते हुए हर जिले में समीक्षा बैठक वे खुद ले रहे हैं और सभी कार्यों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एनएच पर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. इसके लिए हाई डेंसिटी पापुलेशन वाले क्षेत्रों जैसे स्कूल के नजदीक बाजारों में अस्पताल के नजदीक पैडस्टल मार्ग और फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.