सोलन: फर्जी डिग्री मामले की जांच कर रही सोलन पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को तीसरी गिरफ्तारी कर ली है. सोलन पुलिस ने मानव भारती विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार अनुपमा की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में पहले से गिरफ्तार 2 लोगों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 16 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
एसपी सोलन अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है. एसपी सोलन ने बताया कि अदालत से रजिस्ट्रार की जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. वहीं, इस विश्वविद्यालय के मालिक राजकुमार राणा ने अदालत से अपनी अग्रिम जमानत याचिका को वापस ले लिया है.