हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धारा 370 हटने पर बोलीं J&K भाजपा प्रभारी, 'मोदी सरकार ने कश्मीरी पंडितों के जख्मों पर लगाया मरहम' - कश्मीरी पंडित

रश्मीधर सूद ने कहा कि जो वादा भाजपा सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में किया था उसे पूरा कर भारत वासियों के दिल को जीत लिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर की औरतों को उनका हक मिला है.

रश्मीधर सूद, भाजपा प्रभारी

By

Published : Aug 6, 2019, 5:20 PM IST

सोलन: 72 सालों से जो जख्म धीरे धीरे रिस रहा था सबके मन में वो आज जख्म पूरी तरह से ठीक हो गया है, ये बात आज एक पत्रकारवार्ता में जम्मू कश्मीर की भाजपा प्रभारी और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मीधर सूद ने कही. उन्होंने कहा कि सभी धर्म और सभी वर्ग के लोगों ने इसे स्वीकार किया है. वहीं उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित और कश्मीर के लोग मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं जो ये फैसला लेकर आये हैं.

रश्मीधर सूद, भाजपा प्रभारी

रश्मीधर सूद ने कहा कि जो वादा भाजपा सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में किया था उसे पूरा कर भारत वासियों के दिल को जीत लिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर की औरत को उनका हक्क मिला है कि उसे वहां का समझा जाये. कश्मीरी पंडितों का कहना है कि आज कश्मीर का युवा सरकार के साथ है, लेकिन दुख भी जताया कि आतंकवाद जहा एक तरफ डर बैठा कर रखा है, वहीं आज कश्मीर के युवा नशे की तरफ बढ़ रहे है, उन्होंने सरकार से मांग की है इसकी तरफ भी ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि देश की जनता जम्मू कश्मीर को पहले से ही अपना अभिन्न हिसा मानती थी, लेकिन आज वो हक्क पूरा हो गया है वहीं इस मौके पर कश्मीरी पंडित ने एक दूसरे को नमक बांटा क्योंकि नमक एक ऐसी चीज है जो सभी के साथ घुल जाता है और कश्मीर भी भारत के साथ इसी तरह घुला है.

ये भी पढ़ें- नाहन में BJP का जश्न, ढोल की थाप पर झूमे विस अध्यक्ष बिंदल व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details